/financial-express-hindi/media/post_banners/d7NiUC2gO6IonGoYLGQq.jpg)
सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के चलते पिछले गाड़ियों की बिक्री प्रभावित रही.
Auto Sales March Data: इलेक्ट्रिक पार्ट्स की किल्लत के चलते पिछले महीने मार्च 2022 में गाड़ियों का उत्पादन प्रभावित रहा. इसके चलते देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर (Hyundai Motor) की थोक बिक्री मार्च में गिर गई. वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स( Tata Motors), स्कोडा (Skoda) और किआ इंडिया (Kia India) के लिए थोक बिक्री के मामले में मार्च 2022 अब तक का सबसे बेहतर महीना रहा. टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया (Toyota Kirloskar Motor) की थोक बिक्री भी मार्च में पिछले पांच साल में सबसे अधिक रही और महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी यात्री गाड़ियों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी रही.
Hero Destini 125 XTEC स्कूटर लॉन्च, 69,900 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
मारुति सुजुकी की बिक्री के आंकड़े
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने डीलर्स के पास 1,43,899 गाड़ियां ही भेजी जो पिछले साल में मार्च 2021 के मुकाबले 7 फीसदी कम रहा. हालांकि पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 13 फीसदी बढ़कर 16,52,653 यूनिट्स रही. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की सप्लाई कब तक होगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है तो मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन प्रभावित हो सकता है. पिछले महीने अल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की महज 15491 यूनिट्स बिकी जबकि पिछले साल मार्च 2021 में 26453 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कांपैक्ट सेग्मेंट की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई और मार्च 2021 में 82201 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 26,174 गाड़ियों की बिक्री हुई. वहीं यूटिलिटी व्हीकल जैसे कि वितारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की सेल्स 26174 से घटकर 25001 यूनिट्स रह गई.
अन्य कंपनियों की बिक्री के आंकड़े
- हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 14 फीसदी गिरकर 55287 यूनिट्स रह गई.
- टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स के लिए मार्च 2022 अब तक का सबसे शानदार महीना रहा और इसने सालाना आधार पर 43 फीसदी अधिक 42,293 यूनिट्स डीलर्स के पास भेजे. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों से निपटने के लिए की गई कोशिशों और नई फॉरएवर रेंज के दम पर इसने अब तक का सबसे अधिक सालाना, तिमाही और मासिक बिक्री किया है.
- महिंद्रा के पैसेंजर गाड़ियों की मार्च 2022 में थोक बिक्री सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़कर 27,603 यूनिट्स रही. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए गए. वहीं मांग भी मजबूत रही जिसके चलते बिक्री बढ़ी.
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले महीने 17,131 गाड़ियां डीलर्स के पास भेजी जो पिछले पांच साल में सबसे अधिक मासिक सेल्स रहा. पिछले साल मार्च 2021 के मुकाबले यह 14 फीसदी अधिक रहा.
- किआ के लिए पिछला महीना अब तक का सबसे शानदार रहा और इसने 22,622 गाड़ियों की थोक बिक्री की जो सालाना आधार पर 18 फीसदी अधिक था. कंपनी के मुताबिक हाल ही में लॉन्च Carens के प्रति लोगों को रूझान के चलते बिक्री में बढ़ोतरी हुई.
- स्कोडा की बिक्री सालाना आधार पर पांच गुना बढ़ी और कंपनी ने मार्च 2022 में 5,608 गाड़ियों की बिक्री की. यह कंपनी के लिए पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक मासिक बिक्री रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड जून 2012 में 4923 यूनिट्स का था.
- सप्लाई की दिक्कतें और चिप की किल्लत के चलते MG Motor India की खुदरा बिक्री पिछले महीने 14.5 फीसदी गिर गई और इसने महज 4721 यूनिट्स की बिक्री की.
- Nissan India की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 25 फीसदी गिर गई और इसने महज 3007 गाड़ियां ही डीलर्स के पास भेजी जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 4012 यूनिट्स का था.
(Input: PTI)