/financial-express-hindi/media/post_banners/YkM1PRHIb7J4nnQ31s8B.jpg)
रेनॉ इंडिया (Renault India) अपनी कारों का BS-IV स्टॉक निकाल रही है. 'फंटास्टिक फरवरी' ऑफर के तहत कंपनी Duster, Kwid, CAPTUR और LODGY पर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. एक्सचेंज ऑफर, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. रेनॉ Triber को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. रेनॉ का फरवरी ऑफर 29 फरवरी 2020 तक मान्य है.
रेनॉ क्विड
क्विड के चुनिंदा प्री-फेसलिफ्ट BS-IV स्टॉक पर 50000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ में 4 साल की वारंटी, 10000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मौजूद है. क्विड के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर 4 साल की वारंटी, 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट और 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. रेनॉ क्विड की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू है.
4 साल की वारंटी में 2 साल/50000 किमी की मैन्युफैक्चरर वारंटी+50000 किमी/2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. 10000 रुपये के फायदों में या तो रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. प्री-फेसलिफ्ट क्विड पर सभी ऑफर केवल BS-IV वेरिएंट के लिए हैं. वहीं फेसलिफ्ट मॉडल के मामले में 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट केवल BS-IV वेरिएंट के लिए और लॉयल्टी बेनिफिट्स, कॉरपोरेट डिस्काउंट व वारंटी BS-IV और BS-VI दोनों वेरिएंट पर हैं.
रेनॉ डस्टर
डस्टर के प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल के BS-IV वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक के फायदे, 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये का कॉरपारेट डिस्काउंट उपलब्ध है. डस्टर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
20000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. प्री-फेसलिफ्ट डस्टर के मामले में 2 लाख रुपये तक के फायदों में चुनिंदा डीजल वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट शामिल है. वहीं फेसलिफ्ट मॉडल पर इसमें चुनिंदा स्टॉक पर कैश डिस्काउंट और कीमत में कटौती शामिल रहेगी.
Maruti Alto पर कर सकते हैं 43000 रु की बचत, WagonR 37500 रु तक सस्ते में खरीदने का मौका
रेनॉ लॉजी
लॉजी के सभी वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट और 10000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. रेनॉ लॉजी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 8.63 लाख रुपये से शुरू है.
रेनॉ CAPTUR
BS-IV CAPTUR पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. CAPTUR की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू है. 20000 रुपये तक के फायदों में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा.
रेनॉ ट्राइबर
रेनॉ ट्राइबर पर 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. इसमें या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ट्राइबर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है.