scorecardresearch

Ford EcoSport हुई महंगी, 1500 रु के इजाफे के साथ अब ये हैं नई कीमतें

मौजूदा हालात के कारण कंपनी ने पहले अगस्त में और अब एक बार फिर इस गाड़ी की कीमत में इजाफा किया है.

मौजूदा हालात के कारण कंपनी ने पहले अगस्त में और अब एक बार फिर इस गाड़ी की कीमत में इजाफा किया है.

author-image
FE Online
New Update
Ford India has increased the prices of the EcoSport by 1500 rupee, check the new price of ford ecosport suv

Ford EcoSport एसयूवी की कीमतें बढ़ गई हैं. मौजूदा हालात के कारण कंपनी ने पहले अगस्त में और अब एक बार फिर इस गाड़ी की कीमत में इजाफा किया है. फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत अब 8.19 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट के दाम 1500 रुपये बढ़ाए हैं. इकोस्पोर्ट के टॉप एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 11.73 लाख रुपये हो गई है. इस एसयूवी के विभिन्न वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें इस तरह हैं-

1.5l पेट्रोल Ambiente MT- 8.19 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल Ambiente MT- 8.69 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Trend MT- 8.99 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल Trend MT- 9.49 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Titanium MT- 9.78 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल Titanium MT- 999900 रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Titanium AT- 10.68 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Thunder MT- 10.68 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल Thunder MT- 11.18 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Titanium+ MT- 10.68 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल Titanium+ MT- 11.18 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल Titanium+ AT- 11.58 लाख रु से शुरू

1.5l पेट्रोल S MT-11.23 लाख रु से शुरू

1.5l डीजल S MT- 11.73 लाख रु से शुरू

इंजन व पावर

Ford EcoSport में दो इंजन दिए गए हैं. इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 122hp पावर और 149Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन विकल्प में या तो 5 स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर चुना जा सकता है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 98hp पावर और 215Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प है.

Advertisment

Automobile Sales: मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर में 19% बढ़ी; स्विफ्ट, बलेनो जैसी कॉम्पैक्ट कारों की रही ज्यादा डिमांड

इनसे है मुकाबला

Ford EcoSport के प्रतिद्वंदियों में Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Toyota Urban Cruiser शामिल हैं. नए आने वाले प्रतिद्वंदियों में निसान की मैग्नाइट और Renault Kiger शामिल हैं. EcoSport के सभी वेरिएंट में ड्युअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. फोर्ड ने बीएस6 मॉडल्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है. इसका नाम FordPass है.