scorecardresearch

1 अक्टूबर से BS-VI व्हीकल्स पर अनिवार्य होगा 1cm का ग्रीन स्टिकर, रहेंगी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स

BS-VI उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों पर अब एक सेंटीमीटर लंबा का हरा स्टिकर लगाना होगा.

BS-VI उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों पर अब एक सेंटीमीटर लंबा का हरा स्टिकर लगाना होगा.

author-image
PTI
New Update
government has mandated a one cm green sticker, providing registration details, in all BS-VI compliant motor vehicles, Ministry of Road Transport and Highways

government has mandated a one cm green sticker, providing registration details, in all BS-VI compliant motor vehicles, Ministry of Road Transport and Highways BS-VI उत्सर्जन मानक एक अप्रैल 2020 से लागू हैं.

BS-VI उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों पर अब एक सेंटीमीटर लंबा का हरा स्टिकर लगाना होगा. सरकार ने ऐसे वाहनों पर हरे स्टीकर को अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, BS-VI उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करने वाले वाहनों की तीसरी रजिस्ट्रेशन प्लेट के ऊपर एक सेमी की हरी पट्टी लगानी होगी.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के एक अधिकारी ने कहा कि BS-VI उत्सर्जन मानक एक अप्रैल 2020 से लागू हैं. इसके तहत आग्रह आए हैं कि ऐसे वाहनों की पहचान अलग से हो सके, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. अन्य देशों में भी ऐसा होता है.

Advertisment

1 अप्रैल 2019 से HSRP हुई है अनिवार्य

मोटर वाहन (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) आदेश, 2018 में संशोधन के जरिए यह आदेश जारी किया गया है. इससे पहले सरकार ने कहा था कि एक अप्रैल 2019 से सभी मोटर वाहनों पर टेंपर प्रूफ, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाई जाएगी. HSRP या थर्ड नंबर प्लेट को मैन्युफैक्चरर्स द्वारा प्रत्येक नए वाहन की विंडशील्ड के अंदर लगाया जाएगा.

यूपी में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब होगा सिर्फ ई-चालान, 15 जून से अमल में आ रहा नियम

HSRP का सिस्टम

HSRP के तहत एक क्रोमियम आधारित होलोग्राम, नंबर प्लेट के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर आगे-पीछे दोनों ओर लगाया जाता है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन प्लेट पर बॉटम लेफ्ट साइड में रिफ्लेक्टिव शीटिंग में न्यूनतम 10 अंकों के साथ परमानेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर की लेजर ब्रांडिंग भी रहना अनिवार्य किया गया है. तीसरी नंबर प्लेट में वाहन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के अनुसार कलर कोडिंग भी होगी. कलर कोडिंग से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पहचान हो सकेगी.