scorecardresearch

Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट: Harrier, Nexon, Hexa समेत अन्य मॉडल पर 1.65 लाख तक की छूट!

Tata Motors आने वाले दिनों में तीन बड़े लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इलेक्ट्रिक नेक्सान अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी.

Tata Motors आने वाले दिनों में तीन बड़े लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इलेक्ट्रिक नेक्सान अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी.

author-image
FE Online
New Update
Heavy year-end discounts on Tata Motors Cars: Up to Rs 1.65 lakh off on Harrier, Nexon, Hexa and more!

Heavy year-end discounts on Tata Motors Cars: Up to Rs 1.65 lakh off on Harrier, Nexon, Hexa and more! टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में तीन बड़े लॉन्च करने जा रही है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल के आखिर में अपना स्टॉक खाली करने के तहत भारत में अपने कुछ मॉडल पर भारी डिस्काउंट का एलान किया है. इसके तहत कुछ निश्चित मॉडल्‍स पर 1.65 लाख रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं. कॉम्पैक्ट हैचबैक टिआगो (Tiago) पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट है. दूसरी ओर, टिगोर (Tigor) पर कंपनी 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

सब-कॉम्पैक्ट SUV नेक्सान (Nexon) पर कंपनी 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है. वहीं, हेक्सा (Hexa) पर 1.65 लाख तक का बेनेफिट मिल रहा है. कॉम्पैक्ट SUV हैरियर (Harrier) पर भी कंपनी 65,000 रुपये के बेनेफिट दे रही है.

Advertisment

Tata Motors करेगी 3 बड़े लॉन्‍च

टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में तीन बड़े लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इलेक्ट्रिक नेक्सान अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. इसके अलावा, इसी महीने टाटा मोटर्स नई प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) को भी पेश करेगी. फरवरी 2020 में कंपनी भारत में ग्रेविटास (Gravitas) को लॉन्च करने जा रही है.

टाटा नेक्सान EV कंपनी की नई जिपट्रॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है. कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्जिंग में 300 किमी का सफर कर सकती है. इसमें फास्ट ​चार्जिंग के साथ-साथ स्टैंडर्ड होम चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा.

Tata Altroz इनको देगी टक्‍कर

अल्ट्रोज हैचबैक टाटा मोटर्स के अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और होंडा जैज को टक्कर देगी. यह पेट्रोल और डीजल इंजन में मिल सकता है. इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है.

ग्रेविटास, एसयूवी हैरियर का 7 सीटर वर्जन होगा. यह इसी प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई है. इसकी कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रह सकती है.