/financial-express-hindi/media/post_banners/DCbMZsnXT7Lbmbc7B3zI.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/oQhEHXS1eHK9u1X7Vmor.jpg)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एलान किया है कि उसके BS-VI कंप्लायंट टूव्हीलर्स की कुल बिक्री 1 लाख यूनिट के पार चली गई है. कंपनी के फिलहाल तीन BS-VI मॉडल मार्केट में हैं. ये SP 125 बाइक और Activa 125 BS-VI व Activa 6G स्कूटर हैं. होंडा देश की पहली कंपनी थी, जिसने सबसे पहले BS-VI टूव्हीलर लॉन्च किया, जो कि Activa 125 BS-VI था.
कुछ ही हफ्तों पहले कंपनी Activa 6G स्कूटर पेश कर चुकी है. इसे दो ट्रिम स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है और एक्स शोरूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू है. Activa 6G, BS4 5G मॉडल से लगभग 7500 रुपये महंगा है. BS-VI मॉडल्स की बिक्री के आंकड़े को लेकर HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स व मार्केटिंग यादविंदर सिंह गुलेरिया का कहना है कि कंपनी इस बात पर गर्व महसूस करती है कि वह BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने से लगभग 6 माह पहले ही टूव्हीलर इंडस्ट्री में नए बदलाव को अपनाने में अग्रणी बन गई है.
फरवरी से पूरा पोर्टफोलियो होगा BS-VI कंप्लायंट
कंपनी अपने ग्राहकों को BS-VI मॉडल्स के साथ टूव्हीलर इंडस्ट्री में पहली बार 6 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+ 3 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) और 10000 रुपये तक के फायदों के साथ आकर्षक रिटेल फाइनेंस स्कीम्स की पेशकश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर BS-VI मॉडल्स को पेश करने में तेजी आएगी और फरवरी 2020 शुरू होने पर कंपनी के सभी प्रॉडक्ट BS-VI कंप्लायंट होंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us