scorecardresearch

आ रही है नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट, जारी हुआ टीजर; Maruti Ciaz, Toyota Yaris और Honda City को देगी टक्कर

हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी वेरना (Verna) कार का नया वर्जन ला रही है.

हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी वेरना (Verna) कार का नया वर्जन ला रही है.

author-image
FE Online
New Update
Hyundai Verna facelift is coming, company releases teaser

Hyundai Verna facelift is coming, company releases teaser

हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी वेरना (Verna) कार का नया वर्जन ला रही है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. टीजर इमेज पर जाएं तो नई वेरना की डिजाइन Solaris से मिलती है. यह वेरना का रूस में चलने वाला नाम है. हालांकि नई वेरना में कुछ बदलाव भी दिखेंगे. उदाहरण के तौर पर कार का रियर बंपर, टेलगेट डिजाइन में बदलाव है. टेललाइट्स सोलारिस के जैसी हैं. कार में ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है. अलॉय व्हील्स भी नए हैं. कुल मिलाकर वेरना फेसलिफ्ट एक बिल्कुल नई कार लगती है.

नई हुंडई वेरना के इंटीरियर की कोई इमेज अभी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि एक्सटीरियर की तरह इंटीरिया में भी बड़े बदलाव मिलेंगे. इसमें हुंडई एलांट्रा के जैसे एसी वेंट्स, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ज्यादा बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. अन्य फीचर्स में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी होंगे.

Advertisment

इंजन विकल्प

Hyundai Verna facelift is coming, company releases teaser

नई हुंडई वेरना फेसलिफ्ट में किया सेल्टोस के जैसे इंजन होंगे. 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120hp पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में 7 स्पीड डीसीटी होगा. इसके अलावा सीवीटी और टॉर्क कंट्रोल भी होगा. हुंडई इंडिया के ट्वीट में कहा गया है कि नई वेरना में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर MPI पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.

2.50 लाख रु तक सस्ते में खरीद सकते हैं CRETA, GRAND i10 NIOS जैसी कारें, Hyundai लाई मार्च ऑफर

इनसे रहेगा मुकाबला

Hyundai Verna facelift is coming, company releases teaser

नई वेरना फेसलिफ्ट की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा रह सकती है. अभी वेरना की एक्स शोरूम कीमत 8.17 लाख रुपये से शुरू है. नई हुंडई वेरना की टक्कर Volkswagen Vento, Skoda Rapid, Maruti Ciaz, Toyota Yaris और Honda City से रहेगी.

Hyundai Motor India