scorecardresearch

Video: पहले दिन Kia Carnival की 1410 यूनिट हुई बुक, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपने आगामी मल्टी पर्पस व्हीकल Carnival की बुकिंग शुरू कर दी हैं.

किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपने आगामी मल्टी पर्पस व्हीकल Carnival की बुकिंग शुरू कर दी हैं.

author-image
FE Online
New Update
Video: पहले दिन Kia Carnival की 1410 यूनिट हुई बुक, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

Kia Carnival receives 1,410 bookings on first day, to launch in auto expo 2020

किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपने आगामी मल्टी पर्पस व्हीकल Carnival की बुकिंग शुरू कर दी हैं और पहले ​ही दिन इसकी 1,410 यूनिट बुक हो गईं. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और देशभर में फैले 265 बिक्री केंद्रों के माध्यम से 21 जनवरी से कार्निवल की बुकिंग शुरू की है. इसके लिए टोकन अमाउंट एक लाख रुपये है. कार्निवल एमपीवी को भारतीय बाजार में फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा.

Advertisment

यह एमपीवी 3 वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज और Limousine में आएगी. कंपनी का कहना है कि हर 100 में से 64 बुकिंग Limousine मॉडल के लिए हो रही हैं. यह एक 7 सीटर वेरिएंट है, जिसमें VIP सीट्स, सेकंड रो में 10.1 इंच टचस्क्रीन रियर ​सीट एंटरटेनमेंट पैकेज जैसे फीचर्स हैं. Carnival के अन्य फीचर्स में ड्युअल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, वन टच पावर स्लाइडिंग डोर और स्मार्ट पावर टेलगेट हैं. 37 फीचर्स के साथ UVO कनेक्ट फीचर भी होगा, जिसे स्मार्टफोन ऐप या स्मार्टवॉच से एक्सेस किया जा सकेगा.

इंजन और पावर

Kia Carnival में 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 198hp पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा. भारत में कार्निवल एमपीवी 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर कन्फिगरेशंस में आएगी.

संभावित कीमत

Kia Carnival की एक्स शोरूम कीमत 30-35 लाख के बीच रह सकती है. इस प्राइस ब्रैकेट में कार्निवल का मुकाबला Ford Endeavour और Toyota Fortuner से रह सकता है लेकिन प्रीमियम ऑफरिंग में यह Toyota Innova से ऊपर होगी.

इस रिस्पॉन्स से कंपनी रोमांचित

किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ कूकह्यून शिम ने एक बयान में कहा, ‘‘किया कार्निवल को इसके बाजार में आने से पहले ही मिल रही इस प्रतिक्रिया से हम काफी रोमांचित हैं. भारतीय बाजार में इसकी बुकिंग शुरू करने के पहले दिन ही 1,410 यू​निट की बुकिंग हुई है.’’ शिम ने कहा कि अब कंपनी की प्राथमिकता जल्द से जल्द ग्राहकों तक कार्निवल को पहुंचाना है.