scorecardresearch

Kia Motors बनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, फरवरी में बेचीं रिकॉर्ड 15,644 यूनिट

किया सेल्टोस लगातार दूसरे माह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही.

किया सेल्टोस लगातार दूसरे माह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही.

author-image
FE Online
New Update
Kia Motors India becomes third largest car manufacturer in the country, achieves its highest ever sales of 15,644 units in February 2020

Kia Motors India becomes third largest car manufacturer in the country, achieves its highest ever sales of 15,644 units in February 2020

किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने कहा है कि फरवरी माह में उसकी थोक बिक्री 15644 यूनिट की रही. कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले माह सेल्टोस की 14024 यूनिट और कार्निवल (Carnival) MPV की 1620 यूनिट बिकीं. किया सेल्टोस लगातार दूसरे माह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.89-16.29 लाख रुपये तक है.

Seltos तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 hp पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. टर्बो पेट्रोल इंजन 140 hp पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 hp पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. सभी इंजन BS-VI कंप्लायंट हैं. ट्रांसमिशन ​विकल्पों में स्टैंडर्ड तौर पर 6 स्पीड मैनुअल है, वहीं ऑटोमेटिक विकल्प की रेंज हर इंजन के मामले में अलग-अलग है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन CVT या IVT, डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT के साथ आता है.

Advertisment

किया मोटर्स ने कहा कि अब कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है. किया मोटर्स इंडिया के MD व सीईओ कुकह्यून शिम ने कहा कि हमारी नई पेशकश कार्निवल MPV को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इससे हमारी बिक्री बढ़ने में मदद मिली है. किया कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू है.  Kia Carnival में 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह 198hp पावर और 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसमें 37 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे.

New Hyundai Creta: सिर्फ 25000 रुपये में यहां से करिये बुकिंग, मिलेंगे कई शानदार फीचर

पूरे साल अच्छी बिक्री की उम्मीद

आगे कहा कि नई कॉम्पैक्ट SUV Sonet को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. मुझे विश्वास है कि हम इस पूरे साल अच्छी बिक्री दर्ज करेंगे. फरवरी 2020 में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री जनवरी के मुकाबले 4.4 फीसदी घटी है. लेकिन किया मोटर्स इंडिया ने बिक्री में 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज की है.