Kia India: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी KIA भारतीय बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने दिसंबर 2021 के अपने बिक्री के आंकड़ों का एलान कर दिया है. दिसंबर महीने में कंपनी ने 7,797 कारें बेची हैं. हालांकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले कारों की बिक्री में 34 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन फिर भी कंपनी ने 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दिसंबर महीने में 4012 के आंकड़े के साथ किया सेल्टोस (Kia Seltos) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. अन्य मॉडलों की बात करें तो सॉनेट की बिक्री 3,578 और कार्निवल की 207 रही.
Kia Carens को जल्द किया जाएगा लॉन्च
KIA ने अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी, तब से कंपनी 4.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है. किया भारत में तीन कारें बेचती है – Seltos, Sonet और Carnival. इसके अलावा, Kia अब अपनी एक नई गाड़ी Kia Carens को भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इसकी बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है. किया ने एक बयान में कहा कि कैरेंस पांच अलग-अलग मॉडलों में पेश की जाएगी. इसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल हैं. इन मॉडलों में छह और सात सीटों के साथ अलग-अलग प्रकार के पावरट्रेन इंजन के विकल्प दिए जाएंगे.
कंपनी का बयान
मजबूत प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ ता-जिन पार्क (Tae-Jin Park) ने कहा, “यह देखकर हमें बहुत खुशी होती है कि किया इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अगस्त 2019 में भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद से हमने 3.7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, जो हमारे लिए एक उपलब्धि है. हमने दुनिया के लगभग 90 देशों में अपना बिजनेस शुरू किया है. किया इंडिया ने हमेशा अपने ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर फोकस किया है.”
उन्होंने आगे कहा, "हमें अपने ग्राहकों से लगातार सपोर्ट मिल रहा है, इसका मतलब है कि हमारे प्रोडक्ट्स भारतीय कार खरीदारों को पसंद आ रहे हैं. हमारे अगले प्रोडक्ट, Kia Carens को भी उसी नज़रिए के साथ तैयार किया गया है. इसे कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है. हम कंपनी में विश्वास जताने के लिए अपने सभी ग्राहकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.”
(Article: Mohit Bhardwaj)