scorecardresearch

Renault की Duster, Kwid सस्ते में खरीदने का मौका, 2 लाख रु तक की है छूट

कंपनी के मार्च ऑफर के तहत इन दोनों कारों के BS-IV मॉडल के साथ-साथ BS-VI मॉडल पर भी फायदों की पेशकश की जा रही है.

कंपनी के मार्च ऑफर के तहत इन दोनों कारों के BS-IV मॉडल के साथ-साथ BS-VI मॉडल पर भी फायदों की पेशकश की जा रही है.

author-image
Ritika Singh
New Update
Renault march offer, upto 2 lakh rupee discount on renault cars kwid, duster

Renault march offer, upto 2 lakh rupee discount on renault cars kwid, duster

रेनॉ इंडिया (Renault India) अपनी Duster और Kwid को सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है. कंपनी के मार्च ऑफर के तहत इन दोनों कारों के BS-IV मॉडल के साथ-साथ BS-VI मॉडल पर भी फायदों की पेशकश की जा रही है. फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट/रूरल बेनिफिट शामिल है. रेनॉ Triber की खरीद पर भी फायदा मिल रहा है. रेनॉ का यह ऑफर 31 मार्च 2020 तक मान्य है.

Renault Kwid

Advertisment

क्विड के प्री-फेसलिफ्ट BS-IV स्टॉक पर 50000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट/रूरल बेनिफिट मिल रहा है. साथ में 4 साल की वारंटी, 10000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स भी हैं. क्विड के फेसलिफ्ट BS-IV वेरिएंट्स पर 4 साल की वारंटी, 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट, 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट+ 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट/रूरल बेनिफिट है.

क्विड के फेसलिफ्ट BS-VI वेरिएंट्स पर 4 साल की वारंटी, 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 4000 रुपये का कॉरपोरेट/रूरल बेनिफिट उपलब्ध है. रेनॉ क्विड की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू है.

4 साल की वारंटी में 2 साल/50000 किमी की मैन्युफैक्चरर वारंटी+50000 किमी/2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. 10000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. कॉरपोरेट डिस्काउंट रेनॉ अप्रूव्ड कॉरपोरेट्स व पीएसयूज और रूरल बेनिफिट किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है.

T-Roc Vs Harrier Vs Hector Vs Compass: इंजन, पावर और प्राइस में कौन सी कॉम्पैक्ट SUV है किंग

Renault Duster

publive-image

डस्टर के प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल के BS-IV वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक के फायदे, 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये का कॉरपारेट डिस्काउंट/रूरल बेनिफिट उपलब्ध है. डस्टर फेसलिफ्ट BS-VI वेरिएंट्स पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 20000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट/रूरल बेनिफिट मिल रहा है. डस्टर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है.

20000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा.

प्री-फेसलिफ्ट डस्टर के मामले में 2 लाख रुपये तक के फायदों में चुनिंदा डीजल वेरिएंट्स पर 2 लाख रुपये तक की नकद छूट शामिल है. वहीं फेसलिफ्ट BS-IV मॉडल पर इसमें चुनिंदा स्टॉक पर कैश डिस्काउंट और कीमत में कटौती शामिल रहेगी. कॉरपोरेट बोनस रेनॉ अप्रूव्ड कॉरपोरेट्स व पीएसयूज के लिए है. रूरल रूरल बेनिफिट किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है.

Renault Triber

publive-image

रेनॉ ट्राइबर पर 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. इसमें या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट या फिर अतिरिक्त रेनॉ मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ट्राइबर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है.

नोट: ऑफर्स वेरिएंट्स व स्टॉक उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. अधिक जानकारी निकटतम रेनॉ डीलर से हासिल की जा सकती है.