/financial-express-hindi/media/post_banners/q1FOuNs6F65YFa2QnAWj.jpg)
दिसंबर 2019 में कंपनी ने 50416 टूव्हीलर बेचे थे.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स की लोकप्रियता और उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी बरकरार है. दिसंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की कुल बिक्री में 37 फीसदी का इजाफा ​दर्ज किया गया. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2020 में कुल 68995 बाइक्स की बिक्री की. वहीं दिसंबर 2019 में कंपनी ने 50416 टूव्हीलर बेचे थे.
बयान के मुताबिक, भारत के अंदर कंपनी ने दिसंबर 2020 में 35 फीसदी की वृद्धि के साथ 65492 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, वहीं दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 48489 मोटरसाइकिलों का था. पिछले माह कंपनी का एक्सपोर्ट 82 फीसदी बढ़कर 3503 यूनिट्स का रहा, जबकि दिसंबर 2019 में एक्सपोर्ट 1927 बाइक्स का रहा था.
अप्रैल-दिसंबर में बिक्री 24% गिरी
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अप्रैल से लेकर दिसंबर 2020 तक के वक्त में रॉयल एनफील्ड ने कुल 407746 बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 फीसदी कम है. अप्रैल-दिसंबर 2019 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 533089 बाइक्स की बिक्री की थी. घरेलू बाजार की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2020 में कंपनी ने 23 फीसदी की गिरावट के साथ 384069 बाइक्स बेचीं, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 501541 यूनिट्स की रही थी.
नवंबर में 6% बढ़ी थी बिक्री
इससे पहले नवंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. घरेलू बाजार में कंपनी ने नवंबर में 59,084 बाइक्स बेची थीं, जबकि नवंबर 2019 में बिक्री 58,292 यूनिट्स की थी. हालांकि नवंबर में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 112 फीसदी बढ़कर 4698 यूनिट्स का रहा, जो नवंबर 2019 में 2119 यूनिट्स का था. डॉमेस्टिक बिक्री व एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर 2020 में 63,782 यूनिट्स की रही, जो पिछले साल समान माह में 60,411 यूनिट्स की रही थी.
स्पोर्ट्स बाइक चलाने का है शौक, 3 लाख रु में भी हो सकता है पूरा; ये मॉडल मौजूद
नवंबर में उतारी थी नई Meteor 350
रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल ने नवंबर माह में भारतीय बाजार में दस्तक दी. बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. Royal Enfield Meteor 350 में नया J सीरीज 349cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. यह इंजन 20 hp पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Meteor 350 में गियरबॉक्स 5-speed है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us