scorecardresearch

सोनालिका ने लॉन्च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 'टाइगर', डीजल के मुकाबले 25% रह जाएगा चलाने का खर्च

Tiger Electric के लिए सोनालिका ने बुकिंग भी शुरू कर ​दी हैं.

Tiger Electric के लिए सोनालिका ने बुकिंग भी शुरू कर ​दी हैं.

author-image
PTI
New Update
Sonalika Tractors launches country first field-ready electric tractor Tiger, sonalika tiger price

Image: Sonalika

सोनालिका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) ने बुधवार को देश का पहला फील्ड रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 'टाइगर' लॉन्च किया. यह कंपनी का पहला ई-ट्रैक्टर है. सोनालिका टाइगर की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है. टाइगर के लिए सोनालिका ने बुकिंग भी शुरू कर ​दी हैं. टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में अत्याधुनिक IP67 कंप्लायंट 25.5 kW नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर की रनिंग कॉस्ट को डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले एक चौथाई कर देती है.

सोनालिका टाइगर की टॉप स्पीड 24.93 kmph है. दो टन की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का बैटरी बैकअप 8 घंटे का है. कंपनी वैकल्पिक तौर पर फास्ट चार्जिंग सिस्टम की भी पेशकश कर रही है. फास्ट चार्जिंग से ट्रैक्टर केवल 4 घंटों में फुल चार्ज हो सकता है.

Advertisment

ग्लोबल बेंचमार्क्स के अनुरूप

सोनालिका ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि टेक्नोलॉजी के मामले में लगातार नई इनोवशन उपलब्ध कराने का हमारा हर किसान से वादा है ताकि खेती और मुनाफा बेहतर हो सके. टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के साथ हमने कॉन्सेप्ट और फील्ड रेडी मॉडल के बीच का गैप भरा है. साथ में फार्म मैकेनाइजेशन टेक्नोलॉजी में ग्लोबल बेंचमार्क्स के साथ तालमेल भी बैठाया है.

Volkswagen Taigun जल्द होगी लॉन्च, सामने आया टीजर वीडियो; Creta, Seltos, Hector से होगा मुकाबला

यूरोप में किया गया डिजाइन

कंपनी के मुताबिक, टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को यूरोप में डिजाइन किया गया है. इसे पंजाब के होशियारपुर में सोनालिका की इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया गया है. मित्तल का कहना है कि टाइगर इलेक्ट्रिक को इस्तेमाल करना किसानों के लिए आसान रहेगा. यह चलाने में रेगुलर ट्रैक्टर से अलग नहीं है लेकिन फ्यूल कॉस्ट घटाता है. इसमें वही ग्लोबल टेक्नोलॉजी है, जो यूरोपीय और अमेरिकी किसानों के पास है.