scorecardresearch

Tata Nexon EV भारत में पेश, सिंगल चार्ज पर जाएगी 300 किमी तक; जानें फीचर्स व अन्य स्पेसिफिकेशंस

यह कंपनी की पहली कार है, जिसमें नई Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

यह कंपनी की पहली कार है, जिसमें नई Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Tata nexon EV unveiled in india, 300 km range, know features and specifications

Tata nexon EV unveiled in india, 300 km range, know features and specifications

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी Nexon इलेक्ट्रिक कार को भारत में अनवील कर दिया है. यह कंपनी की पहली कार है, जिसमें नई Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. Nexon EV पेट्रोल/डीजल Nexon पर बेस्ड है. यह तीन ट्रिम XM, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध होगी. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisment

Nexon EV में 129hp/254Nm इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. बैटरी 30.2kWh लीथियम आयन IP67 रेटेड है. Nexon EV सिंगल चार्ज पर 300 किमी से ज्यादा दूरी तय कर सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध कराई गई है. यह इलेक्ट्रिक कार 4.6 सेकंड में 0-60kmph और 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

फास्ट चार्जर से 1 घंटे से कम वक्त में 80% चार्जिंग

Nexon EV में दो ड्राइविंग मोड- ड्राइव और स्पोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं. कंपनी का कहना है कि स्पोर्ट मोड में 60 फीसदी तक का टॉर्क बूस्ट मौजूद है. Nexon EV DC फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे से भी कम वक्त में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. स्टैंडर्ड AC चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का वक्त लगता है. यह कार 15 एंपियर थ्री पिन सॉकेट से भी चार्ज की जा सकती है. Nexon EV पर टाटा मोटर्स 8 साल/1.6 लाख किमी की वारंटी दे रही है.

Maruti Suzuki की नई Alto लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये नए फीचर; जानेंं माइलेज और कीमत की डिटेल

फीचर्स व सेफ्टी फीचर्स

सनरूफ, Apple Carplay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्युअल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेजेस, EBD के साथ ABS, रिमोट कनेक्टिविटी, टू अवे अलर्ट, इंट्रूजन अलर्ट, 7.0-inch TFT यूनिट आदि फीचर्स व सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.