scorecardresearch

Volkswagen T-Roc 18 मार्च को होगी लॉन्च, ​Kia Seltos को देगी टक्कर; जानें संभावित कीमत और फीचर्स

T-Roc कंप्लीटली बिल्ट यूनिट यानी CBU के तौर पर भारत आएगी.

T-Roc कंप्लीटली बिल्ट यूनिट यानी CBU के तौर पर भारत आएगी.

author-image
FE Online
New Update
Volkswagen T-Roc to launch in India on 18th March, will compete with kia seltos, know Features, expected price, specs

Volkswagen T-Roc to launch in India on 18th March, will compete with kia seltos, know Features, expected price, specs

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen) ने नई T-Roc की लॉन्च डेट का खुलासा ​कर दिया है. इसे 18 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा. T-Roc कंप्लीटली बिल्ट यूनिट यानी CBU के तौर पर भारत आएगी. इसकी कीमत 18 लाख रुपये रह सकती है. T-Roc को कंपनी ने 2020 Auto Expo में शोकेस ​किया था और तभी इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी.

भारत में आने वाली Volkswagen T-Roc में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन मिल सकता है. इस SUV में वैकल्पिक AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम भी दिया जा सकता है. T-Roc की टक्कर ​किया सेल्टोस हो होगी.

Advertisment

एक्सटीरियर व इंटीरियर

Volkswagen T-Roc to launch in India on 18th March, will compete with kia seltos, know Features, expected price, specs

एक्सटीरियर की बात करें तो T-Roc में हेक्सागोनल ग्रिल, LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, बुलेट शेप्ड LED DRLs, फॉग लैंप्स, 5 स्पोक अलॉय व्हील्स, LED टेल लैंप्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर हैं. T-Roc के वैश्विक वर्जन में 11.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है. भारत आने वाली T-Roc में इनके अलावा वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की भी संभावना है.

Tiguan Allspace 6 मार्च को होगी लॉन्च

फॉक्सवैगन ने 2020 Auto Expo में T-Roc के अलावा Taigun, Tiguan Allspace और इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट ID Crozz को भी शोकेस किया गया था. Tiguan Allspace 6 मार्च को लॉन्च होने वाली है और इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X, Mahindra Alturas G4 और Skoda Kodiaq से होगा. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...Volkswagen Tiguan Allspace 6 मार्च को होगी लॉन्च; जानें इंजन, पावर और फीचर्स की डिटेल