/financial-express-hindi/media/post_banners/9h5kO35MfbkDndlm8a3i.jpg)
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमएसी के आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा.
Aditya Birla Sun Life AMC IPO: आदित्य बिरला ग्रुप की एएमसी इकाई आदित्य बिरला सन लाइफ एएमएसी (Aditya Birla Sun Life AMC) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा. सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा और इसके लिए 695-712 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है. प्राइमरी मार्केट में इसके शेयर भाव की बात करें यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले 7 फीसदी यानी 50 रुपये प्रीमियम भाव पर है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 762 रुपये के भाव पर हैं. सफलतापूर्वक लिस्टिंग के बाद यह एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लीग ज्वाइन कर लेगा.
20 शेयरों का लॉट साइज तय
इस आईपीओ के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14240 रुपये का निवेश करना होगा. वित्त वर्ष 2021 के प्रति शेयर आय के आधार पर 712 रुपये के आईपीओ प्राइस के हिसाब से इश्यू का प्राइस/अर्निंग्स रेशियो 38.97x है. पिछले तीन वित्त वर्ष में नेटवर्थ पर कंपनी का वेटेड एवरेज रिटर्न 34.05 फीसदी है.
कोई नया शेयर नहीं होगा जारी
आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और इसके तहत वर्तमान शेयरधारक शेयरों की बिक्री करेंगे. आदित्य बिरला कैपिटल 28.51 लाख और सन लाइफ एएमसी 3.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा. इश्यू के तहत 19.44 लाख इक्विटी शेयरों को आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) के शेयरधारकों के लिए आरक्षित किया गया है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए व 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.
इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और येस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड मर्चेंट बैंकर हैं. इश्यू के लिए KFin Technologies रजिस्ट्रार है.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us