scorecardresearch

Ami Organics के शेयरों का अलॉटमेंट आज, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर हैं भाव, जानिए लिस्टिंग को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय

Ami Organics IPO Share Allotment: एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा. 570 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Ami Organics IPO Share Allotment: एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा. 570 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Ami Organics IPO share allotment Check status online grey market premium stock listing on Sep 14

अलॉटमेंट के बाद एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर मार्केट में 14 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं.

Ami Organics IPO Share Allotment: एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 8 सितंबर 2021 को होगा. 570 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. अलॉटमेंट के बाद इसके शेयर मार्केट में 14 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं और लिस्टिंग के बाद यह आरती इंडस्ट्रीज, नियूलैंड ऑर्गेनिक्स और अतुल की लीग ज्वाइन कर लेगा. प्राइमरी मार्केट में इसके शेयर आईपीओ प्राइस 610 रुपये के मुकाबले 170 रुपये के प्रीमियम पर हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 780 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं जो आईपीओ प्राइस के मुकाबले 28 फीसदी प्रीमियम पर हैं. आईपीओ बिडिंग के दौरान प्रीमियम गिर कर 95 रुपये हो गया था लेकिन अब यह 170 रुपये पर पहुंच गया है.

अनलिस्टेडएरेनाडॉटकॉम के फाउंडर अभय दोशी के मुताबिक एमी ऑर्गेनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को गेन का फायदा मिल सकता है. मजबूत प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो और मार्केट में दमदार मौजूदगी के चलते यह निवेशकों को लंबे समय के लिए आकर्षित कर सकता है.

Advertisment

डीमैट खाते में 13 सितंबर को शेयर होंगे क्रेडिट

जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं हो पाता है, उनके रिफंड या एएसबीए (एप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अमाउंट) अकाउंट से पैसों को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 9 सितंबर को शुरू होगी. जिन्हें शेयर अलॉट हो जाते हैं, उनके डीमैट खाते में इसे 13 सितंबर को क्रेडिट किया जाएगा. 14 सितंबर को कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Real Estate Outlook: रियल्टी सेक्टर पर क्या रहा सस्ते होम लोन का असर? क्या इस क्षेत्र में निवेश का यह सही समय है?

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. यहां एमी ऑर्गेनिक्स चुनें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आईपीओ 'एमी ऑर्गेनिक्स' चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

लिस्टिंग के दिन क्या करें निवेशक?

Tips2Trades के को-फाउंडर और ट्रेनर पवित्र शेट्टी का कहना है कि Ami Organics के फंडामेंटल मजबूत हैं. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि लिस्टिंग में थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है. 15 से 20 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ आधे शेयर बेचे जा सकते है. बाद में सही करेक्शन पर री-एंट्री की जा सकती है.

(आर्टिकल: सुरभि जैन)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)