/financial-express-hindi/media/post_banners/wf0l96nz3z6Tdf0i80ca.jpg)
Gold & Silver Rate Today: सोने और चांदी में तूफानी तेजी जारी है. दोनों ही मेटल रोजाना बेसिस पर नए हाई पर पहुंच रहे हैं.Gold/Silver Price Today: सोने और चांदी में तूफानी तेजी जारी है. दोनों ही मेटल रोजाना बेसिस पर नए हाई पर पहुंच रहे हैं. 27 जुलाई यानी सोमवार के कारोबार में सोना 52 हजार का स्तर पार कर गया. सोना अभी 52220 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है जो इसके लिए आलटाइम हाई है. वहीं, चांदी भी 66164 के स्तर पर पहुंच गया. चांदी में करीब 8 साल बाद यह भाव देखने को मिला है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच सोने और चांदी में सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट के रूप में जमकर निवेश हो रहा है. वहीं अनालॉक के बाद इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है.
इस साल कितना बढ़ा भाव
चांदी 1 जनवरी के आस पास 47666 रुपये प्रति किलो पर थी, जो अभी 66164 रुपये प्रति किलो के आस पास आ गई है. यानी इस साल अबतक चांदी में 18498 रुपये प्रति किलो या 39 फीसदी की तेजी आई है.
वहीं, सोने की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 27 जुलाई 2020 को सोना 52220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी हर 10 ग्राम पर 13112 रुपये या करीब 34 फीसदी रिटर्न मिला है.
सोने और चांदी में शॉर्ट टर्म कमाएं मुनाफा
चांदी फिर से 63000 रुपये के भाव पर आए तो खरीददारी करें. इसके लिए 68000 रुपये का लक्ष्य रखें और 59000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं.
वहीं सोना अगर 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आए तो 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य रखकर खरीददारी करें. इसके लिए 50500 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं.
(सलाह: अनुज गुप्ता, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी), एंजेल ब्रोकिंग)
सोने का लांग टर्म आउटलुक
एक्सपर्ट का कहना है कि एमसीएक्स पर सोने का भाव आज रिकॉर्ड हाई 52220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यूएस डॉलर में लगातार कमजोरी आई है. डॉलर में कमजोरी, ट्रीजरी यील्ड में गिरावट, कोविड 19 के मामले बढ़ने और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने में तेजी आई है और आगे भी जारी रहेगी. टेक्निकली सोने का भाव दिवाली तक 55220 रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है.
चांदी का लांग टर्म आउटलुक
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि 10 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो चांदी के लिए अगस्त महीना रिटर्न देने के लिहाज से सबसे अच्छा रहा है. वहीं, गोलड सिल्वर रेश्यो अभी भी 75 के पार है, जबकि इसका औसत 60 है. यानी इसमें तेजी की पूरी गुंजाइश है. लॉकडाउन खुलने से दुनियाभर में इकोनॉ​मिक एक्टिविटी शुरू हो रही है. जिससे चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है. बेहतर मॉनसून ने भी चांदी को लेकर उम्मीदें बढ़ाई हैं. दिवाली तक चांदी 70 हजार का स्तर पार कर सकती है. अगले एक साल के दौरान यह 72 हजार का स्तर भी देख सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us