/financial-express-hindi/media/post_banners/VQpgVVWrAAd0M3BJS1Oi.jpg)
HDFC के मुनाफे में जोरदार तेजी की अहम वजह गृह फाइनेंस का बंधन बैंक में मर्जर के बाद 9019.89 करोड़ रुपये का हुआ फेयर वैल्यू गेन है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pBbJ7mHAXv6xQGZ8oRGm.jpg)
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा करीब 4 गुना बढ़कर 8,372.49 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2113.80 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. कंपनी के मुनाफे में जोरदार तेजी की अहम वजह गृह फाइनेंस का बंधन बैंक में मर्जर के बाद 9019.89 करोड़ रुपये का हुआ फेयर वैल्यू गेन है. गृह फाइनेंस एचडीएफसी की एसोसिएट कंपनी है.
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी करीब 92 फीसदी बढ़कर 20,291.46 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 10,582.49 करोड़ रुपये थी.
तो चलती रहेगी वोडाफोन आइडिया! Jio और एयरटेल की मोनोपॉली के खतरों से कितनी सतर्क है सरकार
45,000 करोड़ का NCDs जारी करेगी कंपनी
कंपनी बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 45,000 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के इश्यू को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी की प्रोविजनिंग समीक्षाधीन अवधि में 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,995 करोड़ रुपये हो गई.
एचडीएफसी का कहना है कि बंधन बैंक में गृह फाइनेंस के मर्जर की एवज में उसे बंधन बैंक के कुल जारी शेयर कैपिटल का 9.90 फीसदी यानी 15,93,63,149 शेयर आवंटित हुए. इससे फेयर वैल्यू गेन 9,019.8 रुपये आंका गया. एचडीएफसी के शेयर बीएसई पर 2.25 फीसदी गिरकर 2,395.80 रुपये पर बंद हुए.
एचडीएफसी का कहना है कि प्रोविजनिंग को लेकर वह काफी कंजर्वेटिव है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के लोन में इंडिविजुअल लोन की हिस्सेदारी 81 फीसदी रही. उसका कहना है कि अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में उसका फोकस बना रहेगा.