scorecardresearch

Kids Clinic India IPO: किड्स क्लीनिक इंडिया ला रही है 1200 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए कागजात

Kids Clinic India IPO: सुपर-स्पेशियलिटी मदर एंड बेबीकेयर चेन क्लाउडनाइन को ऑपरेट करने वाली किड्स क्लीनिक इंडिया ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया है.

Kids Clinic India IPO: सुपर-स्पेशियलिटी मदर एंड बेबीकेयर चेन क्लाउडनाइन को ऑपरेट करने वाली किड्स क्लीनिक इंडिया ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ipo news True North Sequoia-backed Cloudnine files draft papers with Sebi eyes Rs 1200 crore via IPO Kids Clinic India nse bse

किड्स क्लीनिक इंडिया के 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे.

IPO News: आईपीओ निवेशकों के लिए खुशखबरी है. सुपर-स्पेशियलिटी मदर एंड बेबीकेयर चेन क्लाउडनाइन (Cloudnine) को ऑपरेट करने वाली किड्स क्लीनिक इंडिया (Kids Clinic India) का आईपीओ आने वाला है. किड्स क्लीनिक इंडिया ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं. सेबी के पास दाखिल कागजात के मुताबिक इस इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

Tata Sons की कमान दोबारा एन चंद्रशेखरन के हाथों में, एयर इंडिया की घर वापसी में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

Kids Clinic India आईपीओ की डिटेल्स

Advertisment
  • किड्स क्लीनिक इंडिया के 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे.
  • ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इश्यू के जरिए वर्तमान शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1,32,93,514 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. ओएफएस के तहत डॉ आर किशोर कुमार, स्क्रिप्स एन स्क्रॉल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्रू नॉर्थ फंड एलएलपी, इंडियम वी (मॉरीशस) होल्डिंग्स और सीक्विया कैपिटल इंवेस्टमेंट शेयरों की बिक्री करेंगे.
  • इश्यू का कुछ हिस्सा एलिजिबल एंप्लाईज के लिए आरक्षित है.
  • नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए 95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, 117.90 करोड़ रुपये से अगले कुछ वर्षों में अलग-अलग स्थानों पर सात नए मदर एंड बेबी सेंटर्स खोलने, 12.71 करोड़ रुपये से सब्सिडियरी एक्विटी लैब्स में 49 फीसदी हिस्सदारी खरीदने में किया जाएगा. इसके अलावा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल होगा.
  • इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Investment Tips: इस साल निवेश के लिए अपनाएं ये खास रणनीति, एक्सपर्ट्स ने इस सेक्टर्स के शेयरों को दी खरीदने की सलाह

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • क्लाउडनाइन फर्टेलिटी ट्रीटमेंट्स से लेकर मैटर्निटी, नियोनैटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स से जुड़ी सेवाएं देती हैं.
  • कंपनी के नेटवर्क में देश के छह राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में 23 सेंटर्स हैं.
  • सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पास 1480 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम है जिसमें 196 जूनियर डॉक्टर्स और 1284 नर्स हैं. इसके अलावा मेडिकल रिकॉर्ड्स के मुताबिक इसके 7.6 लाख से अधिक ग्राहक हैं. वित्त वर्ष 2021 में इसने 16801 डिलीवरी और 5994 फर्टिलिटी सर्विसेज असिस्ट की.
  • फाइनेंशियल्स की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2021 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 42.80 फीसदी बढ़कर 371.65 करोड़ रुपये हो गया. हायर डिलीवरी के चलते वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.42 फीसदी बढ़कर 554.59 करोड़ रुपये हो गया.
Sebi Nse Bse Ipo