scorecardresearch

LIC IPO: एलआईसी के एक फैसले ने 258 गुना बढ़ा दिया मुनाफा, दिसंबर तिमाही में 235 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

LIC IPO: आईपीओ आने से पहले एलआईसी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 258 गुना बढ़ गया.

LIC IPO: आईपीओ आने से पहले एलआईसी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 258 गुना बढ़ गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO NEws LIC Q3 net profit jumps from less than Rs 1 crore a year ago it says ahead of IPO

एलआईसी ने फंड्स रीडिस्ट्रिब्यूशन पॉलिसी में बदलाव किया जिसके चलते इसके मुनाफे में तेज उछाल रही.

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आने वाला है. इसका आईपीओ आने से पहले इसके वित्तीय नतीजे को लेकर बड़ी खबर ये है कि चालू वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में इसका मुनाफा 258 गुना बढ़ गया. एलआईसी को दिसंबर 2020 तिमाही में 0.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हासिल हुआ था जबकि इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2021 में एलआईसी को 234.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा मिला.

एलआईसी का आईपीओ इसी वित्त वर्ष में आना था लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे अगले वित्त वर्ष के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिनों पहले संकेत दिए थे कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बाद तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय हालात के चलते सरकार एलआईसी के आईपीओ की टाइमलाइन पर फिर से विचार कर सकती है.

Advertisment

LIC IPO में देरी को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय, क्या विनिवेश लक्ष्य से बड़े अंतर से पीछे रह जाएगी सरकार

इस कारण LIC के शुद्ध मुनाफे में तेज उछाल

जानकारी के मुताबिक एलआईसी के मुनाफे में तेज उछाल की वजह बदली नीति रही. एलआईसी ने फंड्स रीडिस्ट्रिब्यूशन पॉलिसी में बदलाव किया जिसके चलते इसके मुनाफे में तेज उछाल रही. अगर नौ महीने के मुनाफे की बात करें तो एलआईसी का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 232 गुना बढ़ गया. अप्रैल-दिसंबर 2020में एलआईसी को 7.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में शानदार 1,642.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ.

IPO Alert! LIC के आईपीओ को SEBI से मंजूरी मिलने की रिपोर्ट, सरकार बेचेगी 31 करोड़ इक्विटी शेयर

आईपीओ को मिल चुकी है सेबी की मंजूरी- रिपोर्ट्स

इस हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईसी के IPO को बाजार नियामक SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. मार्केट रेगुलेटर पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, सरकार LIC के IPO के तहत 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी. इश्यू का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित होगा. साथ ही, इश्यू साइज का 10 फीसदी तक पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व होगा. बता दें कि LIC की तरफ से 13 फरवरी को सेबी के सामने DRHP यानी आईपीओ प्रस्ताव जमा किया गया था.

Lic Ipo Lic Ipo