scorecardresearch

LIC IPO Subscription Status: देश के सबसे बड़े इश्यू को लेकर कैसा है निवेशकों का रूझान? पॉलिसीहोल्डर्स ने कितना किया सब्सक्राइब, देखें डिटेल्स

LIC IPO Subscription Status: आज देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का 21 हजार करोड़ का आईपीओ अब तक 65 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

LIC IPO Subscription Status: आज देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का 21 हजार करोड़ का आईपीओ अब तक 65 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO subscription status on first day of issue on 4 may 2022 check retail investors policyholders nii qib response

एलआईसी का आईपीओ 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

LIC IPO Subscription Status: आज देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का आईपीओ पहले दिन 67 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. पॉलिसीधारकों और कर्मियों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ है. वहीं बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के हिस्से के लिए मिली है. नीचे सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयर और कितने शेयरों की बोली मिली है और कितने गुना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है, इसकी डिटेल्स दी जा रही है.

कैटेगरी आरक्षित शेयरों की संख्याशेयरों के लिए लिए बोली प्राप्तकितने गुना बोली
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स)3,95,31,236 1,32,05,9550.33
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) 2,96,48,42779,75,8750.27
खुदरा निवेशक 6,91,79,6634,16,25,2850.60
एंप्लाईज
15,81,24918,53,4301.17
पॉलिसीहोल्डर 2,21,37,4924,40,31,2251.99
टोटल 16,20,78,06710,86,91,7700.67
(सोर्स: बीएसई)

LIC IPO: ग्रे मार्केट में घटा भाव

Advertisment

इश्यू खुलने के बाद ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव घट गया है. यह 3 मई को 85 रुपये की तुलना में आज 65 रुपये पर आ गया है. जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव ग्रे माकेट में 90 रुपये पर पहुंच गया था. फिलहाल आज इश्यू खुलने के दिन यह 65 रुपये पर आ गया है. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 1014 रुपये (949 + 65 = 1014) यानी 10 फीसदी से कम प्रीमियम पर हो सकती है.

Top 10 Biggest IPOs: आज खुल गया LIC का रिकॉर्ड आईपीओ, जानिए अब तक के दस सबसे बड़े इश्यू की क्या है स्थिति

9 मई तक खुला रहेगा आईपीओ

एलआईसी का आईपीओ आज बुधवार 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. एलआईसी ने आईपीओ के लिए के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है. इश्यू खुलने से पहले एलआईसी ने एंकर निवेशकों से  5627 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर नतीजे के अगले दिन 4% कमजोर, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह

Lic Ipo Lic Ipo