New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/MCTvvPFqlZLdF5IML5c8.jpg)
शादियों और जश्न के मौके पर पहने जाने वाले कपड़ों के लिए मान्यवर दिग्गज कंपनी है. मान्यवर के अलावा वेदांत फैशन्स त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज के ब्रांड नाम से देश भर में फैली हुई है. (Image- Manyavar Insta)
Vedant Fashions IPO: एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का आईपीओ अगले महीने खुलेगा. बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक यह आईपीओ 4 फरवरी को खुलेगा और निवेशक इसमें 8 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे. इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा. आरएचपी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
Vedant Fashions IPO की डिटेल्स
Advertisment
- वेदांत फैशन्स आईपीओ अगले महीने 4-8 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
- इस इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल के जरिए 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इसमें 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री राइन होल्डिंग्स, 7.23 लाख शेयर केदार कैपिटल अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड और 1.81 करोड़ शेयरों की बिक्री रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट करेगी. कंपनी के प्रमोटर्स रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं.
- इसके शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी को हो सकता है और लिस्टिंग के लिए 16 फरवरी का दिन तय किया गया है.
- प्रति शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये है.
- इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
कंपनी के बारे में डिटेल्स
- शादियों और जश्न के मौके पर पहने जाने वाले कपड़ों के लिए मान्यवर दिग्गज कंपनी है. मान्यवर के अलावा वेदांत फैशन्स त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज के ब्रांड नाम से देश भर में फैली हुई है.
- सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के देश भर के 212 शहरों व नगरों में 535 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (EBOs) हैं. इसके अलावा अमेरिका, कनाडा और यूएई में 11 ईबीओएज हैं.
- कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 236.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हासिल हुआ था और अगले वित्त वर्ष 2021 में 132.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था. चालू वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही में कंपनी को 98.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा मिला.