scorecardresearch

Metro Brands IPO: झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, जानिए इस इश्यू के बारे में तमाम जरूरी बातें

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी Metro Brands इस आईपीओ के जरिए 1368 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है.

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी Metro Brands इस आईपीओ के जरिए 1368 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है.

author-image
FE Online
New Update
Metro Brands sets IPO price band check here issue details company financials

फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा.

Metro Brands IPO: दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. निवेशक 1368 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 485-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. मेट्रो ब्रांड्स में भारत के वॉ़रेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की भी हिस्सेदारी है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह 9 दिसंबर को खुलेगा. आईपीओ के जरिए 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री होगी. आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी कम करेंगे जिनकी अभी कंपनी में 84 फीसदी हिस्सेदारी है.

RateGain आईपीओ को लेकर जानिए एक्सपर्ट की राय, इश्यू से लेकर कंपनी की पूरी डिटेल्स प्वाइंटवाइज

Advertisment

Metro Brands IPO की खास डिटेल्स

  • फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा.
  • इस आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
  • कंपनी के वर्तमान प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
  • इस बिक्री के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी घटकर 74.27 फीसदी रह जाएगी.
  • इश्यू के लिए 485-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • लॉट साइज 30 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा.

Shriram Properties IPO: रीयल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इश्यू से लेकर कंपनी की कारोबारी स्थिति के बारे में जानें डिटेल्स में

  • प्रति शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है.
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को हो सकता है और एक्सचेंज पर 22 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
  • इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एंबिट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.
  • नए शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर खोलने के लिए करेगी. ये नए स्टोर मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रॉक्स के ब्रांड नाम के तहत खोले जाएंगे. इसके अलावा नए शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.

Jhunjhunwala Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने दिया 150% मुनाफा, अभी और कितनी है कमाई की गुंजाइश?

कंपनी से जुड़ी डिटेल्स

  • मेट्रो ब्रांड्स ने मुंबई में मेट्रो ब्रांड के तहत अपना पहला स्टोर मुंबई में 1955 में खोला था और अब इसके देश भर के 136 शहरों में 598 स्टोर हैं. देश भर में मौजूद 598 स्टोर्स में पिछले तीन साल में ही कंपनी ने 211 स्टोर्स खोले हैं.
  • यह कंपनी पुरुषों, महिलाओं, यूनीसेक्स व बच्चों सभी के लिए फुटवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
  • मेट्रो बांड्स कैजुअल व फॉर्मल इवेंट्स समेत सभी अवसरों के लिए प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
  • कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 152.73 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 160.57 करोड़ रुपये हो गया लेकिन अगले वित्त वर्ष 2021 में मुनाफे में तेज गिरावट रही और कंपनी को महद 64.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
Rakesh Jhunjhunwala Ipo