/financial-express-hindi/media/post_banners/h9ffvjq3l5MfjOikdkp9.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/f2qEOOCPglMtKxGIOAUr.jpg)
RIL 43rd AGM/Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में मुकेश अंबानी ने जियो के लिए एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया कि ग्लोबल सर्च इंजन गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म में 33737 करोड़ रुपये निवेश का एलान किया है. इसके बदले जियो प्लेटफॉर्म में गूगल को 7.7 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने 5G सॉलूशन बना लिया है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा. Jio TV+, जियो मार्ट के अलावा आरआईएल के कर्ज मुक्त होने का भी एलान किया गया. हालांकि निराश करने वाली बात यह रही कि सउदी अरामको के साथ आरआईएल की डील अभी लटक गई है. इसके बाद शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली.
आरआईएल के एजीएम के पहले बाजार को उम्मीद थी कि मुकेश अंबानी इस सालाना मीटिंग में सऊदी अरामको के साथ डील को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं. आरआईएल ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में भी कहा था कि सऊदी अरामको के साथ डील पर बात चीत चल रही है. डील होने के बाद सऊदी अरामको की एडवासंमेंट टेक्नोलॉजी का लाभ आरआईएल को मिलेगा. पहले दोनों कंपनियों में जो बात चल रही थी, उसके अनुसार सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको, रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफायनरी और केमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है. इसके लिए अरामको 75 अरब डॉलर (करीब 5,32,466 करोड़ रुपए) का निवेश करना होगा.
5G का शुरू होगा ट्रायल
मुकेश अंबानी ने 43वें एजीएम में कहा कि जियो ने 5G सॉलूशन बना लिया है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा. इसका डिजाइन पूरी तरह से डेवलप किया जा चुका है. ये भी बताया गया कि स्पेक्ट्रम की उपलब्धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.
Jio TV+ कई OTT चैनल
नए Jio TV+ में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे तमाम OTT चैनल होंगे. इसमें लॉगइन के लिए अलग-अलग आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं है. Jio TV+ के साथ ही आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी OTT पर कुछ भी देख सकते हैं.
RIL कर्ज मुक्त
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के कर्जमुक्त होने का एलान किया. यह काम तय लक्ष्य से करीब 9 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया. कंपनी ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. जबकि रिलायंस के मौजूदा शेयरधारकों को राइट इश्यू जारी कर 53,124 करोड़ रुपये भी जुटाने का भी इंतजाम किया है. इसके अलावा ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 7,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने 2.12 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जबकि 31 मार्च 2020 तक आरआईएल पर 1,61,035 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था.
RIL का एबिटडा 1 लाख करोड़
मुकेश अंबानी ने कहा कि आरआईएल 150 बिलियन डॉलर वाली पहली कंपनी बन गई है. कंपनी का एबिटडा 1 लाख करोड़ हो गया है. कंज्यूमर बिजनेस में एबिटडा ग्रोथ 49 फीसदी रही है.
सबसे ज्यादा GST देने वाली कंपनी
आरआईएल देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी है. यह वैल्यू में करीब 69372 करोड़ रुपये है. वहीं आरआईएल ने पिछली बार 8 हजार करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स भरा.
एक्सपोर्ट 2 लाख करोड़ के पार
मुकेश अंबानी ने बताया कि आरआईएल का एक्सपोर्ट 2 लाख करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है और भारत के कुल मर्केंडाइज एक्सपोर्ट का 9.1 फीसदी है.
43वीं AGM जारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली वर्चुअल AGM आज बुधवार यानी 15 जुलाई को हो रही है. इस बार यह मीटिंग खास है. मीटिंग से पहले आरआईएल कर्जमुक्त हो चुकी है. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं सालाना मीटिंग है. इस वर्चुअल मीटिंग में देश विदेश की 500 लोकेशन्स से करीब 1 लाख शेयरहोल्डर्स एकसाथ AGM में भाग ले सकेंगे. बता दें कि रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही रिलायंस की AGM मुबंई में होती रही है, जिस पर देश विदेश के कॉरपोरेट के अलावा निवेशकों की भी नजर होती है. यह सालाना मीटिंग तब होने जा रही है, जब आरआईएल कर्ज मुक्त हो चुकी है, वहीं कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 12 लाख करोड़ के पार चला गया है. ऐसे में कुछ खास एलान को लेकर निवेशकों की नजर इस सालाना मीटिंग पर रहेगी.
जियो फाइबर से 10 लाख घर जुड़े
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर से 10 लाख से अधिक घर जुड़ गए हैं. इस मौके पर कंपनी ने लर्निंग एप इम्बाइब लॉन्च करने की घोषणा की जो बायजू को कड़ी टक्कर देगा.
200 से अधिक शहरों में जियोमार्ट लॉन्च
कोरोना के दौरान 200 से अधिक शहरों में जियोमार्ट लॉन्च किया गया. कंपनी ने कहा कि जियोमार्ट किराने का भरोसेमंद सॉल्यूशन बनकर उभरा है. कंपनी ने ऑडियो-वीडियो के लिए जियोग्लास लॉन्च करने की घोषणा की. छोटे दुकानदारों की मदद के लिए जियोमार्ट और whatsapp मिलकर करेंगे.
AGM के बाद RIL में बड़ी गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम यानी सालाना मीटिंग से पहले आज कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी आई. कारोबार के दौरान शेयर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1979 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. लेकिन एजीएम के बाद निवेशकों ने इसमें जमकर मुनाफा वसूली की. कारोबार के अंत में शेयर अपने ऊपरी स्तरों से 8 फीसदी टूटकर बंद हुआ. एजीएम में मुकेश अंबानी ने एलान किया कि कोरोना महामारी के चलते व्यवधान आने से आरआईएल के आयल टू केमिकल बिजनेस के लिए सऊदी अरामको के साथ डील नहीं हो पाई. इससे भी निवेशकों को निराशा हुई है.