scorecardresearch

Bullion Stocks: गोल्ड फाइनेंस करने वाली इन 2 कंपनियों में कमाई का मौका, शेयर में लगाएं पैसे, मिल सकता है 48% तक रिटर्न

गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों का कारोबार आगे बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसे में इस सेक्टर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों का कारोबार आगे बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसे में इस सेक्टर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bullion Stocks: गोल्ड फाइनेंस करने वाली इन 2 कंपनियों में कमाई का मौका, शेयर में लगाएं पैसे, मिल सकता है 48% तक रिटर्न

निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो बुलियन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. (reuters)

Gold Finance Stocks: अगर आप बाजार में निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो गोल्‍ड फाइनेंस सेक्‍टर पर नजर रख सकते हैं. गोल्‍ड फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों Muthoot Finance और Manappuram Finance के शेयरों में तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने इन शेयरों पर भरोसा जताया है और इनमें 48 फीसदी तक अपसाइड का अनुमान दिया है. गोल्‍ड आउटलुक भी आगे बेहतर नजर आ रहा है, जिससे गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों का कारोबार और बेहतर हो सकता है.

ब्रोकरेज हाउस का क्‍या कहना है

मुथूट फाइनेंस ( Muthoot Finance) और मन्‍नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने गोल्‍ड फाइनेंस बिजनेस में रेगुलेटरी इन्‍टरवेंशन के चलते खुद को अन्‍य लेंडिंग बिजनेस में भी डाइवर्सिफाइड किया है और अतिरिक्त पूंजी को प्रभावी ढंग से डिप्‍लॉय किया है. FY22 में Manappuram Finance के लिए AUM/PPOP/PAT में सहायक कंपनियों का योगदान 26%/19%/2% रहा है. Muthoot के लिए यह 10%/~5%/1% है. FY19-FY20 में बेहतर करने के बाद सहायक कंपनियां विशेष रूप से MFI व्यवसाय में कोविड के बाद से ग्रोथ, ओपेक्स और क्रेडिट कास्‍ट के बीच एक सही संतुलन नहीं दिखा पाई हैं.

Advertisment

इससे रिटर्न रेश्‍यो में गिरावट आई है, जो फंड की लागत से कम है.  जैसा कि कंसोलिडेटेड और स्टैंडअलोन आरओई के बीच अंतर में इसे दिखाया गया है. FY22 में मुथूट / मन्‍नापुरम की कंसोलिडेटेड और स्टैंडअलोन आरओई 23.1%/16.9% और 23.6%/17.6% थी.

Muthoot Finance

रेटिंग: BUY

टारगेट: 1487 रुपये

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Muthoot Finance में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1487 रुपये का दिया है. शेयर अभी 1030 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने मुथूट के हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस पर सतर्क रुख दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार इस बिजनेस में अभी कोई बड़ा संकेत नहीं मिल रहा है. वहीं इसके स्‍माल सब्सिडियरी बिजनेस मसलन व्‍हीकल फाइनेंस पर भी सतर्क रुख है.

Manappuram Finance

रेटिंग: BUY

टारगेट: 147 रुपये

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Manappuram Finance में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 147 रुपये का दिया है. शेयर अभी 99 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने हाउसिंग बिजनेस में बेहतर ग्रोथ हासिल की है, लेकिन हायर ओपेक्‍स के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर होगा. Manappuram को होम फाइनेंस AUM FY20-FY22 के दौरान 16% CAGR से बढ़ा है. क्रेडिट कास्‍ट हल्‍का बढ़ा है, लेकिन कंट्रोल में है. NIM में सुधार हुआ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Muthoot Finance Manappuram Finance