/financial-express-hindi/media/post_banners/8NRAYnjsF9PAr0riRh59.jpg)
पेटीएम ने आज सेबी के पास 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल कर दिया है जोकि देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा.
Paytm IPO: डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है. पेटीएम ने 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को लाने के लिए यह प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है. इस पब्लिक इशू के तहत 8300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर्स फ्रेश इशू होंगे जबकि शेष 8300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे. हालांकि अभी तक पेटीएम आईपीओ के लिए प्राइस बैंड नहीं तय हुआ है और इसे या तो रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) फाइल करते समय तय किया जाएगा या सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ ओपनिंग से पहले.
केंद्रीय मंत्री ने लांच किए खादी के नए प्रॉडक्ट्स, पहली बार आया 'यूज एंड थ्रो' स्लिपर,
पिछले महीने मिली थी बोर्ड की मंजूरी
वन97 कम्यूनिकेशंस के स्वामित्व वाली Paytm के आईपीओ लांच करने के प्रस्ताव को पिछले महीने जून की शुरुआथ में कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिली थी. पेटीएम ने अपने कर्मियों और स्टेकहोल्डर्स को भेजे गए एक लेटर में यह जानकारी दी थी कि देश के सबसे बड़े आईपीओ को लाने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने आज सेबी के पास 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल कर दिया है जोकि देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. इशू के लिए मॉर्गन स्टैनले इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड गोल्डमैन सॉक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेपी मोर्गन इंडिया प्राइवेट और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट ज्वाइंट ग्लोबल कोऑर्डिनेटर्स और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. इस इशू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट है.
अभी तक सबसे बड़ा IPO कोल इंडिया का
देश में अभी तक सबसे बड़ा IPO सरकारी कंपनी कोल इंडिया का रहा है. साल 2010 में कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, इससे पहले अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर 11 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी. पिछले साल SBI पेमेंट एंड कार्ड ने 10 हजार करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था.