scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: Star Health में 21% रिटर्न पाने का मौका, लेकिन ये शेयर करा सकता है घाटा

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है. जबकि एक शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट कम किया है.

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है. जबकि एक शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट कम किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: Star Health में 21% रिटर्न पाने का मौका, लेकिन ये शेयर करा सकता है घाटा

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा ​रिटेल निवेशकों में हमेशा रहती है. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा ​रिटेल निवेशकों में हमेशा रहती है. अगर आप उनके पोर्टफोलियो में शामिल किसी बेहतर शेसर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इंश्योरेंस सेक्टर के Star Health पर नजर रख सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में कवरेज की शुरूआत करते हुए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस को भरोसा है कि आने वाले 5 साल में कंपनी के प्रीमियम में 23 फीसदी CAGR से ग्रोथ हासिल हो सकती है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस BOFAL ने राकेश झुनझुनवाला के ही पोर्टफोलियो स्टॉक Escorts पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट करंट प्राइस से भी नीचे का दिया है.

Star Health में मिल सकता है 21% रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Star Health में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 830 रुपये का दिया है. शेयर का करंट प्राइस 688 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिटेल सेग्मेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत है. इस सेग्मेंट में कंपनी के पास 32 फीसदी मार्केट शेयर है. रिटेल प्रीमियम दूसरों की तुलना में 3 गुना ज्यादा है जो की पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि अगले 5 साल में कंपनी का प्रीमियम 23 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है. कंपनी के पास इनोवेटिव प्रोडक्ट हैं, अस्पताल नेटवर्क मजबूत है. एजेंट की अच्छी खासी संख्या के चलते देशभर में अच्छी पकड़ है.

Advertisment

राकेश झुनझुनवाला की दिसंबर तिमाही तक Star Health में 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 100,753,935 स्टॉक हैं, जिनकी करंट वैल्यू 7,052.8 करोड़ रुपये है.

Escorts Ltd. में हो सकता है नुकसान

ब्रोकरेज हाउस BOFAL ने राकेश झुनझुनवाला के ही पोर्टफोलियो स्टॉक Escorts पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 29 मार्च को कंपनी का शेयर 1638 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें करंट प्राइस से 138 रुपये की और कमजोरी आ सकती है. कमजोर साइकिल और डिमांड सिचुएशन के चलते ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट घटाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मार्केट शेयर गंवाया है, जिससे वॉल्यूम पर भी असर हुआ है.आज के कारोबार में शेयर और कमजोर होकर 1601 रुपये के भाव पर आ गया है. इस साल अबतक शेयर में करीब 15 फीसदी गिरावट रही है.

राकेश झुनझुनवाला की दिसंबर तिमाही तक Escorts में 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 6,400,000 स्टॉक हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,043.2 करोड़ रुपये है. हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उनकी कंपनी में करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Auto Stocks Insurance Sector Rakesh Jhunjhunwala Investment Portfolio