scorecardresearch

Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का 24 मार्च को खुलेगा एफपीओ, जानिए कंपनी क्यों ला रही है ये इश्यू

Ruchi Soya FPO: योगगुरु बाब रामदेव के मालिकाना हक वाली रुचि सोया का एफपीओ आने वाला है.

Ruchi Soya FPO: योगगुरु बाब रामदेव के मालिकाना हक वाली रुचि सोया का एफपीओ आने वाला है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Ruchi Soya to launch follow-on public offer on March 24 looking to raise up to Rs 4300 cr

रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा. (Image- Reuters)

Ruchi Soya FPO: खाने का तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आने वाला है. योगगुरु बाब रामदेव (Baba Ramdev) के मालिकाना हक वाली रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा. कंपनी की योजना 4300 करोड़ रुपये जुटाने की है. पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी रुचि सोया ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड की कमेटी ने 24 मार्च से 28 मार्च 2022 के बीच एफपीओ को लाने की मंजूरी दी है यानी कि यह एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा.

EPFO के चार करोड़ सब्सक्राइबर्स को लग सकता है तगड़ा झटका, 44 साल के निचले स्तर पर पीएफ की ब्याज दर रखने का फैसला

इसलिए ला रही है Ruchi Soya एफपीओ

Advertisment

एफपीओ लाने के लिए कंपनी को बाजार नियामक सेबी से पिछले साल अगस्त 2021 में ही मंजूरी मिल चुकी थी. रुचि सोया ने इसके लिए जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था. कंपनी सेबी के प्रावधानों को पूरा करने के लिए यह पब्लिक इश्यू ला रही है जिसके तहत लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग पब्लिक की होनी चाहिए. डीआरएचपी के मुताबिक रुचि सोया एफपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाील कर्ज चुकता करने, बढ़ी हुई वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी.

Investing in Mutual Funds: डीमैट खाते से म्यूचुअल फंड में निवेश में आसानी, लेकिन हो सकती हैं ये बड़ी दिक्कतें

तीन साल पहले Patanjali ने किया था अधिग्रहण

रुचि सोया को करीब तीन साल पहले वर्ष 2019 में पतंजलि ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए 4350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. अभी प्रमोटर्स की कंपनी में 99 फीसदी हिस्सेदारी है और इस राउंड के एफपीओ के जरिए कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी कम करने की जरूरत है. सेबीके नियमों के मुताबिक कंपनी को प्रमोटर्स की हिस्सेदारी तीन साल में अधिकतम 75 फीसदी तक करना है. रुचि सोया तिलहन की प्रोसेसिंग करती है. क्रूड एडिबल ऑयल्स को रिफाइन करती है और सोया उत्पादों को बनाती है. इसके अलावा अन्य वैल्यू एडेड प्रॉडक्ट्स का कारोबार करती है. इसका कारोबार महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रिला के ब्रांड नाम से है.

(इनपुट: न्यूज एजेंसी पीटीआई)

Patanjali Baba Ramdev Ramdev Ruchi Soya Industries