/financial-express-hindi/media/post_banners/Us4lIom09EMDizI1UCUH.jpg)
रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा. (Image- Reuters)
Ruchi Soya FPO: खाने का तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आने वाला है. योगगुरु बाब रामदेव (Baba Ramdev) के मालिकाना हक वाली रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा. कंपनी की योजना 4300 करोड़ रुपये जुटाने की है. पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी रुचि सोया ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड की कमेटी ने 24 मार्च से 28 मार्च 2022 के बीच एफपीओ को लाने की मंजूरी दी है यानी कि यह एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद होगा.
इसलिए ला रही है Ruchi Soya एफपीओ
एफपीओ लाने के लिए कंपनी को बाजार नियामक सेबी से पिछले साल अगस्त 2021 में ही मंजूरी मिल चुकी थी. रुचि सोया ने इसके लिए जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था. कंपनी सेबी के प्रावधानों को पूरा करने के लिए यह पब्लिक इश्यू ला रही है जिसके तहत लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग पब्लिक की होनी चाहिए. डीआरएचपी के मुताबिक रुचि सोया एफपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाील कर्ज चुकता करने, बढ़ी हुई वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी.
तीन साल पहले Patanjali ने किया था अधिग्रहण
रुचि सोया को करीब तीन साल पहले वर्ष 2019 में पतंजलि ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए 4350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. अभी प्रमोटर्स की कंपनी में 99 फीसदी हिस्सेदारी है और इस राउंड के एफपीओ के जरिए कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी कम करने की जरूरत है. सेबीके नियमों के मुताबिक कंपनी को प्रमोटर्स की हिस्सेदारी तीन साल में अधिकतम 75 फीसदी तक करना है. रुचि सोया तिलहन की प्रोसेसिंग करती है. क्रूड एडिबल ऑयल्स को रिफाइन करती है और सोया उत्पादों को बनाती है. इसके अलावा अन्य वैल्यू एडेड प्रॉडक्ट्स का कारोबार करती है. इसका कारोबार महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रिला के ब्रांड नाम से है.
(इनपुट: न्यूज एजेंसी पीटीआई)