/financial-express-hindi/media/post_banners/ULJshLZBpIfPzshS7vUG.jpg)
एसबीआई ने पिछले महीने यानी जून में भी एमसीएलआर बढ़ाया था और अब आज फिर इसे बढ़ाया गया है.
SBI hikes MCLR: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एक बार फिर फंड की मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित कर्ज की दरों (MCLR) को फिर से बढ़ाने का ऐलान किया है. एक महीने पहले यानी जून में भी बैंक ने इसे बढ़ाया था और अब आज 14 जुलाई को इसे फिर बढ़ाया गया है. आज इसमें 10 बीपीएस (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बढ़ी हुई दरें कल यानी 15 जुलाई से प्रभावी होंगी. बता दें कि केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अभी रेपो रेट 4.90 फीसदी है.
इतनी हो जाएंगी कल से प्रभावी दरें
- बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने का एमसीएलआर 7.05 फीसदी से बढ़कर 7.15 फीसदी हो जाएगा.
- छह महीने की अवधि वाले कर्ज का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी हो गया.
- एक साल का एमसीएलआर 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी कर दिया गया है.
- दो साल का एमसीएलआर 7.7 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी किया गया है.
MCLR के तहत हर महीने बैंक ऐलान करते हैं ब्याज दर
एमसीएलआर के तहत बैंकों को हर महीने अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरों का ऐलान करना होता है. इसमें बढ़ोतरी के बाद अब मौजूदा कर्जधारकों की ईएमआई बढ़ जाएगी और नए कर्जधारकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. एमसीएलआर कर्ज की न्यूनतम ब्याज दर है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि आमतौर पर वास्तविक दर अधिक होती है क्योंकि बैंक कर्ज से जुड़े रिस्क को भी ध्यान में रखते हैं.