/financial-express-hindi/media/post_banners/hliYKXcgqZNWKPGVmRLX.jpg)
Stock Tips: बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी के बाद 29 अगस्त को फिर बिकवाली रही.
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार उठा पठक का दौर जारी है. बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी के बाद 29 अगस्त को फिर बिकवाली रही. बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो अगले ही दिन बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें DCB Bank, Aditya Birla Fashion and Retail Limited, Asahi India Glass Limited, Indo Count Industries जैसे शेयर शामिल हैं.
Asahi India Glass Limited
CMP: 632 रुपये
Buy Range: 625-613 रुपये
Stop loss: 580 रुपये
Upside: 12%-17%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 8 महीने का कप एंड हैंडल फॉर्मेट का 600 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेंड कर रहा है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द 695-725 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Indo Count Industries
CMP: 162 रुपये
Buy Range: 158-155 रुपये
Stop loss: 148 रुपये
Upside: 12%–19%
डेली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 156 के लेवल से 4 महीने का मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द 175-187 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
DCB
CMP: 98 रुपये
Buy Range: 95-92 रुपये
Stop loss: 86 रुपये
Upside: 16%–25% रुपये
वीकली चार्ट पर शेयर ने 90 रुपये के लेवल के आस पास से 1 साल का डाउन स्लोपिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेंड कर रहा है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द 108-117 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Aditya Birla Fashion and Retail Limited
CMP: 305 रुपये
Buy Range: 298-294 रुपये
Stop loss: 276 रुपये
Upside: 13%–18%
डेली चार्ट पर शेयर ने 295 रुपये के लेवल से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेंड कर रहा है जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द 335-348 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us