scorecardresearch

Stock Market Return: पिछले एक साल में इन शेयरों ने दिखाई शानदार तेजी, डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी

Stock Market Return: पिछले 365 दिनों में निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश के जोखिम पर शानदार रिवार्ड दिया.

Stock Market Return: पिछले 365 दिनों में निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश के जोखिम पर शानदार रिवार्ड दिया.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Stock Market Return these stocks given massive return in last one year check your portfolio

Stock Market Return: रिस्क लेने का जोखिम उठा सकते हों तो स्टॉक मार्केट में महज एक साल में भी अपनी पूंजी को दोगुना किया जा सकता है. पिछले एक साल में कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने बाजार को कमजोर जरूर किया लेकिन इसने फिर शानदार वापसी की. पिछले 365 दिनों में निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश के जोखिम पर शानदार रिवार्ड दिया. कुछ कंपनियों में निवेश पर पूंजी 2100 फीसदी से भी अधिक बढ़ गई. टाटा टेलीसर्विेसेज में निवेशकों की पूंजी पिछले एक साल में 2157 फीसदी बढ़ी है जबकि माइंडट्री, गेल, जेके पेपर और इंडिया होटल जैसी कंपनियों के शेयरों ने दोगुने से अधिक रिटर्न दिया है. नीचे ऐसे कुछ कंपनियों की डिटेल्स दी जा रही है जिसने एक साल में निवेशकों की पूंजी को दोगुने से अधिक बढ़ाया है. इसके अलावा इनके 52 हफ्ते के हाई और लो प्राइस की भी जानकारी दी जा रही है.

Top Small Cap Funds: स्मॉल कैप फंड्स ने 39% बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, ये रहे टॉप परफॉर्मर, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

ये रहे टॉप परफॉर्मर

Advertisment

एक साल में कुछ कंपनियों के भाव में गिरावट ने निवेशकों की पूंजी लगभग आधी कर दी तो कुछ ने दोगुने सभी अधिक बढ़ा दिया है. यहां निवेशकों की पूंजी बढ़ाने वाले शेयरों की जानकारी दी जा रही है-

स्टॉकमौजूदा भाव (रुपयेएक साल में रिटर्न (%)52 हफ्ते का ऊंचा भाव (रुपये)52 हफ्ते का निचला भाव (रुपये)
टाटा टेलीसर्विसेज151.252157.46290.1510.45
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स 2829.20316.523198.90565.8
टाटा एलेक्सी8630.80221.019160.002620.00
केपीआईटी571.25218.78801170.5
जिंदल स्टेनलेस हिसार372.5202.72431.95119.85
जिंदल स्टेनलेस192.85184.02224.466.1
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइज़र्स833.8182.12839.8284
हिकल409.05181.81742143
पॉलीप्लेक्स 2345.95179.112387.00780.1
एचएफसीएल70.9178.04101.3523
क्रॉम्पटन ग्रीव्स (CG Power)180.2171.79208.964.55
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स (GACL)879.5159.71924.3335
पॉवर इंडिया (हिताची एनर्जी इंडिया) 3512.15157.214042.601333.00
मास्टेक 3052.50155.333669.001170.00
पर्सिस्टेंस सिस्टम्स 4759.95147.584987.501822.65
सुप्रीम पेट्रोकेम 999.9144.95-1025.00405
इंजरसोल रैंड इंडिया1673.05142.841719.85675.6
टीवी 18 70.15140.6577.426.25
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर 247.5139.36345.85100.6
अडाणी गैस2123.90133.172221.95774.95
नेटवर्क 18 84.4131.87114.834.5
टाटा पॉवर 239.95131.61628170.95
लक्ष्मी ऑर्गेनिक 403130.22628170.95
बलरामपुर चीनी मिल्स 472.95129.42521.4197
केईआई1180.70123.771265.00474.7
नालको120.8122.88132.752.75
सीडीएसएल 1456.05122.841734.40621.35
डीसीएम श्रीराम 1086.00120.111250.00488
इंडियन होटल्स 231.05118.59235.891.02
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया674.8114.53749286.3
ई क्लर्क्स2299.95113.822970.001053.00
सोलर इंडस्ट्रीज 2765.85112.692938.001200.00
जेके पेपर310.95109.18324.9125.2
बीओसी इंडिया3580.05107.53676.951526.85
वीआईपी713.25105.4738304.6
गुजरात अंबुजा एक्‍सपोर्ट्स263104.99275.5122.05
चलेट होटल्स305.55104.38318.65122.65
मिंडा कॉरपोरेशन200.45102.88216.6591.35
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च291.05100.86349141
ग्रिंडवेल नॉर्टन1862.55100.22018.35860
माइंडट्री4260.95100.045060.001951.00
(मौजूदा भाव एनएसई पर आज 29 मार्च को खबर लिखे जाने के समय का)
Stock Market Stocks In Focus