/financial-express-hindi/media/post_banners/sOLtEhOQstUkXYSm0f01.jpg)
ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने विदेशी कंपनी स्केगा एबी स्वीडन के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था.
Tega Industries IPO: वैश्विक स्तर पर मिनरल माइनिंग कंपनियों को सेवाएं देने वाली टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ आने वाला है. Tega Industries ने बाजार नियामक सेबी के पास इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. मार्केट सूत्रों के मुताबिक यह आईपीओ 700-750 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इशू के तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक 1.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कोलकाता स्थित इस कंपनी शेयर आईपीओ की सफलता के बाद बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे.
Covid की बूस्टर डोज जरूरी नहीं, दुनिया भर में पर्याप्त वैक्सीन लेकिन सही जगह नहीं: WHO
एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त
सेबी के पास दाखिल दस्तावेज के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर मदन मोहन मोहनका करीब 33.14 लाख और मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री करेंगे. इसके अलावा अमेरिका स्थित एक वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी एक कंपनी वैगनर इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी. वैगनर के पास कंपनी के 96.92 लाख इक्विटी शेयर्स हैं. वैगनर ने टेगा इंडस्ट्रीज में 2011 में निवेश किया था. इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल मर्चेंट बैंकर्स हैं.
Tega Industries ने 1978 में शुरू किया था कारोबार
ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली टेगा इंडस्ट्रीज ने विदेशी कंपनी स्केगा एबी स्वीडन के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था. कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 55 मिनरल प्रोसेसिंग और मैटेरियल हैंडलिंग प्रॉडक्ट्स हैं और अब इसके दुनिया भर में छह मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. कंपनी के काम-काज से रेवेन्यू की बात करें तो इसे वित्त वर्ष 2020 में 684.85 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 805.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 65.50 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में टोटल 136.40 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.