scorecardresearch

Vodafone Idea (Vi): वोडाफोन आइडिया का 'Vi' अवतार, कंपनी ने logo भी बदला; Jio, Airtel से मुकाबले की नई तैयारी

Vodafone Idea (Vi): कर्ज के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कंपनी के रिब्रांडिंग की घोषणा की है.

Vodafone Idea (Vi): कर्ज के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कंपनी के रिब्रांडिंग की घोषणा की है.

author-image
FE Online
New Update
Vodafone Idea, Vi, vodafone idea Re-Branding as Vi brand name, Vodafone Idea indicate tariff hike, data war in telecom, telecom industry, AGR, debt on telecom companies, reliance jio, airtel, KM Birla

Vodafone Idea (Vi): कर्ज के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कंपनी के रिब्रांडिंग की घोषणा की है.

Vodafone Idea, Vi, vodafone idea Re-Branding as Vi brand name, Vodafone Idea indicate tariff hike, data war in telecom, telecom industry, AGR, debt on telecom companies, reliance jio, airtel, KM Birla Vodafone Idea (Vi) News Update: 'Vi' नाम से नए अवतार में उतरी Vodafone Idea

Vodafone Idea (Vi) News Update: कर्ज के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कंपनी के रिब्रांडिंग की घोषणा की है. कंपनी अब नए ब्रांड नेम 'Vi' से जानी जाएगी. V यानी वोडाफोन और i का मतलब आइडिया से है. कंपनी की ओर से जारी बयान में दोनों ब्रांड के इंटीग्रेशन का टेलीकॉम जगत का सबसे बड़ा एकीकरण करार दिया गया है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने इस मौके पर आगे दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से प्रतियोगिता में बने रहने के लिए टैरिफ बढ़ाने के भी संकेत दिए हैं.

Advertisment

टैरिफ बढ़ाने को तैयार है कंपनी

वोडा आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने नए ब्रांड को लांच करते हुए कहा कि वोडाफोन आइडिया का मर्जर 2 साल पहले हुआ था. हम तबसे दो बड़े नेटवर्क, हमारे लोगों और प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि कंपनी टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार है. नए टैरिफ से कंपनी को एआरपीयू सुधारने में मदद मिलेगी. यह अभी 114 रुपये है जबकि एयरटेल और जियो का एपीआरयू क्रमशः 157 रुपये और 140 रुपये है.

ग्रोथ में कंपनी की प्रमुूख भूमिका

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य से अपने कई अवतारों में वोडाफोन और आइडिया ने अलग-अलग रहकर इस सेक्टर की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है. वोडाफोन और आइडिया ने नेटवर्क एक्सपीरियंस, रूरल कनेक्टिविटी, कस्टमर सर्विस और एंटरप्राइज मोबिलिटी सॉल्यूशंस में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं. बिड़ला ने आगे कहा कि 90 के दशक के मध्य से ही वोडाफोन और आइडिया दोनों ने विभिन्न अवतारों में सेक्टर के विकास को गति दी है.'हम डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसको गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कर्ज से जूझ रही है कंपनी

बता दें कि अभी वोडाफोन आइडिया संकट के दौर से गुजर रही है. हालांकि, एजीआर बकाया को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कंपनी को राहत मिली थी. कंपनियां अब 10 साल में अपना एजीआर बकाया चुका सकती है. लेकिन वोडाफोन आइडिया कुछ और समय चाह रही थीं. आइडिया को एजीआर का करीब 50 हजार करोड़ का बकाया जमा करना है.

25 हजार करोड़ जुटाने को मिल चुकी है मंजूरी

इसके पहले कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके या ग्लोबड डिपोजिटरी रिसीट, अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट, फॉरेन करेंसी बॉन्ड्स, कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी।. इससे नकदी संकट में फंसी VIL को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जियो के आने के बाद से कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार कमी आ रही है. साथ ही इसके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) में भी कमी आई है.

बाजार की भी निगाहें

कंपनी के आज के एलान पर शेयर बाजार की भी नजर है. आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है.