/financial-express-hindi/media/post_banners/eL3u2seedGnAGMoQ5o2a.jpg)
In separate notifications, the two lenders informed the stock exchanges the details of their investments into Yes Bank.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/h1X3ZDReTQrPHyY0FQHS.jpg)
यस बैंक (YES Bank) के शेयरों में बुधवार को भी शानदार तेजी देखने को मिली और यह NSE पर 39 फीसदी चढ़कर निफ्टी पर 29.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. BSE पर यह 30 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 28.75 रुपये तक पहुंचा. शुक्रवार को कारोबार में यस बैंक ने 5.65 रुपये का आलटाइम लो बनाया था. उस स्तर से शेयर में 424 फीसदी तक तेजी देखी जा चुकी है. असल में CNBC-आवाज के अनुसार बैंक का बेलआउट प्लान तैयार होने के करीब है. SBI समेत कुछ विदेशी निवेशक इसमें पैसा लगाने को लेकर रिजर्व बैंक को अपना प्रस्ताव दिया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
आज यस बैंक 39% चढ़ा, मार्केट कैप 7300 करोड़ के पार
आज के कारोबार में यस बैंक में करीब 39 फीसदी की तेजी आई और शेयर 29.60 रुपये के भाव पर गया. सोमवार को शेयर 21.25 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस तेजी के बीच यस बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 7300 करोड़ के करीब पहुंच गया. यानी निवेशकों की दौलत कारोबार के दौरान करीब 1900 करोड़ रुपये बढ़ गई.
शुक्रवार को जब बीएसई पर शेयर 5.55 रुपये के भाव पर आ गया, उस दौरान बैंक का मार्केट कैप घटकर 1500 करोड़ के आस पास आ गया. वहीं, आज इंट्राडे में यस बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 7300 करोड़ रुपये हो गया. यानी आल टाइम लो से क​रीब 5900 करोड़ रुपये ज्यादा.
2 दिन में 78 फीसदी तेजी
यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार के बाद से सोमवार को भी तेजी रही थी. सोमवार को शेयर करीब 31 फीसदी की तेजी के साथ 21.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. यानी सोमवार से अबतक शेयर 78 फीसदी तक मजबूत हो चुका है.
SBI के अलावा भी मिल सकते हैं निवेशक
ऐसी खबरें हैं कि यस बैंक में एसबीआई के अलावा कुछ विदेशी निवेश भी आ सकता है. वहीं ये भी खबरें हैं कि यस बैंक में दिग्गज इनिवेशक राकेश झुनझुनवाला और राधाकृष्ण दमानी ने भी दिलचस्पी दिखाई है. इसके अलावा देश की भी कुछ बड़ी फाइनेंस कंपनियां यस बैंक में निवेश कर सकती हैं.