scorecardresearch

SBI Clerk recruitment 2022: जूनियर एसोसिएट्स के 5000 से अधिक पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? ऐसे करें अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जूनियर एसोसिएट्स के पदों के लिए आप आज यानी 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में जूनियर एसोसिएट्स के पदों के लिए आप आज यानी 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI Clerk recruitment 2022

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 5000 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी की घोषणा की है.

SBI Clerk recruitment 2022 Updates, Know The Eligibility Criteria, Vacancy: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 5000 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी की घोषणा की है. SBI Clerk Recruitment 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट के माध्यम से आप आज यानी 7 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है. एसबीआई रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रिक्रूटमेंट डिटेल्स के लिए ओवरऑल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

किस वर्ग के लिए कितने पद?

आपको अपना आवेदन 20 दिनों के भीतर ही सबमिट करना होगा, क्योंकि इसके लिए अंतिम तारीख 27 सितंबर है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक नियत तारीख के बाद डि-एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बता दें कि इसमें एसोसिएट (क्लर्क) के 5008 रिक्त पद हैं. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 243 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1165 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 490 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 743 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 467 पद शामिल हैं.

Advertisment

Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा

देश के इन शहरों के लिए है वैकेंसी

ये वैकेंसी एसबीआई के अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, बंगाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ/दिल्ली, महाराष्ट्र/मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र और उत्तर पूर्वी स्थित ऑफिस के लिए हैं. सबसे ज्यादा पद महाराष्ट्र के लिए हैं.

SBI Clerk Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने आवेदन जमा करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देखें. हमने यहां ऑनलाइन आवेदन के लिए आसान स्टेप बताए हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट - https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाएं.
  • 'जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) (07.09.2022 से 27.09.2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें) (विज्ञापन संख्या: सीआरपीडी/सीआर/2022-23/15)' दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा, अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें.
  • आवेदन शुल्क के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • अंतिम सबमिशन के बाद एसबीआई आवेदन का प्रिंटआउट लें.

SBI Clerk Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

जनरल / OBC/ EWS कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 700 रुपये का नॉन-रिफंडेबल अमाउंट पे करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD/Women) के उम्मीदवारों के लिए यह फ्री है.

Apple iPhone 14 Launch Event Live Streaming: लॉन्च होने वाले हैं आईफोन 14 समेत कई नए डिवाइस, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट

SBI Clerk Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया है तो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा - 01.08.2022 को 20 से 28 वर्ष, यानी उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1994 से पहले और 01.08.2002 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं होना चाहिए.

किस राज्य में कितनी वैकेंसी

राज्यपदों की संख्या
Gujarat353
Daman & Diu4
Karnataka316
MP389
Chhattisgarh92
WB340
A&N Islands10
Sikkim26
Odisha170
Jammu & Kashmir35
Haryana5
HP55
Punjab130
Tamil Nadu355
Pondicherry7
Delhi32
Uttarakhand120
Telangana225
Rajasthan284
Kerala270
Lakshadweep3
UP631
Maharashtra747
Goa50
Assam258
AP15
Manipur28
Meghalaya23
Mizoram10
Nagaland15
Tripura10
Total5008
कैटेगरीबैकलॉग वैकेंसी
SC/ST/OBC204
PwD92
XS182
Total478
Sbi State Bank Of India Jobs 2 Jobs India