/financial-express-hindi/media/post_banners/fV36g8UYS1nYFDyrW4Vb.webp)
7th Pay Commission Travel Allowance डीए में इजाफे के बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले यात्रा अलाउंस नियमों में भी कई बदलावों को मंजूरी दे दी है
7th pay commission latest News 2022 : दीवाली से पहले केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है. डीए में इजाफे के बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले यात्रा अलाउंस नियमों में भी कई बदलावों को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब सरकारी कर्मचारी तेजस एक्सप्रेस में भी सफर कर सकेंगे. इससे पहले यात्रा अलाउंस में कर्मचारियों को सिर्फ शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा की अनुमति थी. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर (डीओई) द्वारा सोमवार को ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दिया गया है. हाल ही में केन्द्र सरकार ने खुदरा महंगाई की ऊंची दर को देखते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दी है. इसके बाद डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. सरकार के इस फैसले से 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
महंगाई के नए आंकड़ों का बाजार पर क्या होगा असर? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह
इससे पहले 2017 केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को ट्रैवलिंग अलाउंस में इजाफा किया था, ट्रैवलिंग अलाउंस में बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों के पे स्कैल को आधार बनाया गया था. उस समय सरकारी कर्मचारियों को प्रीमियम ट्रेनों जैसे शताब्दी, राजधानी, दुरंतो में यात्रा की परमिशन दी गई थी. साथ ही जिन जगहों पर ट्रेन नहीं पहुंची है, वहां की यात्रा करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को एसी व डीलक्स बसों से ट्रैवलिंग की परमिशन दी गई है.
ट्रैवलिंग अलाउंस
सरकारी कर्मचारी जब किसी आधिकारिक यात्रा पर जाता है, तो उसे यात्रा के दौरान होने वाला खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है. यह ट्रैवलिंग अलाउंस यात्रा के दौरान हुए खर्चे के बिल संबंधित कार्यालय में जमा कराने पर रिम्बर्समेंट के तौर पर मिलता है. कभी-कभी सरकार द्वारा स्पेशल केस में कर्मचारियों को ट्रैवलिंग अलाउंस एडवांस में भी दिया जा सकता है. इस अलाउंस में यात्रा के दौरान इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट के बिल के साथ ही कर्मचारियों को ठहरने और डेली अलाउंस के नाम पर पैसे दिये जाते हैं.