scorecardresearch

Bank Holidays in August 2022: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्वतंत्रता दिवस के चलते 3 दिन लगातार रहेगी छुट्टी

List of Bank Holidays in August 2022: देश भर के सभी बैंक पूरे 18 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय होती हैं.

List of Bank Holidays in August 2022: देश भर के सभी बैंक पूरे 18 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय होती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank Holidays in August 2022 | List of Bank Holidays in August 2022

August 2022, Bank Holidays List: अगस्त 2022 में 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि आधे महीने से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in August 2022 in India: अगस्त का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. अगस्त 2022 में 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि आधे महीने से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 अगस्त के दौरान तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जुलाई में बैंकों से जुड़े अपने कामकाज को लेकर अभी शेड्यूल तय कर लें. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक पूरे 18 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब है कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कामकाज आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.

ITR Deadline: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए ITR तो क्या होगा नतीजा? डेडलाइन चूकने के बाद क्या बचेगा उपाय?

3 दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

Advertisment

15 अगस्त के चलते तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, 13 अगस्त को दूसरा शनिवार है. वहीं, 14 अगस्त को रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे अगस्त 2022 में देश भर के बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.

Public Provident Fund: पीपीएफ ने 9 सालों में दिया 134% रिटर्न, 5 ऐसी बातें जो इस स्कीम को बनाती है खास

Bank Holidays in August 2022: यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 अगस्त, 2022 - सिक्किम और श्रीनगर में द्रुक्पा त्शे-जी पर बैंक बंद
  • 7 अगस्त – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 8 अगस्त, 2022 - मुहर्रम (अशूरा)- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 9 अगस्त, 2022 - मुहर्रम (अशूरा)- त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद
  • 11 अगस्त 2022 - रक्षा बंधन- गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
  • 12 अगस्त, 2022 - रक्षा बंधन- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बंद
  • 13 अगस्त 2022 (दूसरा शनिवार) देशभक्त दिवस- मणिपुर में बैंक बंद
  • 14 अगस्त 2022- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 15 अगस्त, 2022 - राष्ट्रीय अवकाश
  • 16 अगस्त, 2022 - पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र में बैंक बंद
  • 18 अगस्त, 2022 - जन्माष्टमी- उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद
  • 19 अगस्त, 2022 – जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती- गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 20 अगस्त, 2022 - श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद
  • 21 अगस्त, 2022 – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अगस्त, 2022 - श्रीमंत शंकरदेव की तिथि -असम में बैंक बंद
  • 27 अगस्त 2022- (चौथा शनिवार)
  • 28 अगस्त 2022- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 31 अगस्त, 2022 - संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद
Bank Holidays Independence Day