scorecardresearch

जून में कोर सेक्टर का उत्पादन 15% घटा, लगातार चौथे महीने आई गिरावट

बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन जून में 15 फीसदी घटा है.

बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन जून में 15 फीसदी घटा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
core sector output fell 15 percent in june for fourth month in a row

बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन जून में 15 फीसदी घटा है.

core sector output fell 15 percent in june for fourth month in a row बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन जून में 15 फीसदी घटा है.

कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग के कमजोर प्रदर्शन के चलते बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों यानी कोर सेक्टर का उत्पादन जून में 15 फीसदी घटा है. इस सूचकांक में लगातार चार महीने से गिरावट देखने को मिल रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पिछले साल जून में 1.2 फीसदी की दर से बढ़े थे.

सात सेक्टर में गिरावट

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक मई 2020 में उर्वरक को छोड़कर सभी सात क्षेत्रों - कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट, और बिजली- में मई में नकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई थी. समीक्षाधीन अवधि में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 15.5 फीसदी, छह फीसदी, 12 फीसदी, 8.9 फीसदी, 33.8 फीसदी, 6.9 फीसदी और 11 फीसदी की गिरावट आई.

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2020 के दौरान उत्पादन 24.6 फीसदी घटा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उत्पादन में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. देश के सकल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 प्रतिशत है.

New Traffic Rule in UP: ड्राइविंग में मोबाइल से बात की तो 10 हजार तक होगा जुर्माना, चालान की नई लिस्ट

Core Sector