scorecardresearch

Coronavirus: देश में COVID-19 के मरीज 350 के करीब, अब तक 7 डेथ; दिल्ली में लॉक डाउन, उबर ने रोकी सर्विस

Coronavirus latest updates: PM Modi मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का असर दिखाई दे रहा है. वहीं, राजस्थान में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.

Coronavirus latest updates: PM Modi मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का असर दिखाई दे रहा है. वहीं, राजस्थान में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.

author-image
FE Online
New Update
new coronavirus covid19 live updates janata curfew coronavirus hindi live kanika kapoor kashi vishwanath corona WHO precautions-directions

राजस्थान में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. (Image: PTI)

new coronavirus covid19 live updates janata curfew coronavirus hindi live kanika kapoor kashi vishwanath corona WHO precautions-directions राजस्थान में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. (Image: PTI)

Coronavirus LIVE Updates in Hindi: देश में नए कोरानावायरस कोविड-19 (COVID-19) के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं. भारत में कोविड-19 पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 391 हो गए हैं और 7 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को गुजरात में एक 69 वर्षीय COVID19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वह सूरत अस्पताल में था. वडोदरा हॉस्पिटल में एक 65 वर्षीय महिला की भी मृत्यु हुई है, लेकिन उसकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है. यह जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने दी है.

इस दौरान ​राजधानी दिल्ली में 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन का एलान कर दिया गया है. यूपी के 15 और हरियाणा के 7 जिलों में भी लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. इस लिस्ट में शामिल अन्य राज्यों में पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार, नगालैंड आदि शामिल हैं. कुल मिलाकर देश के 75 जिलों में लॉक डाउन का एलान किया गया है.

Advertisment

बिहार में इस महामारी से पहली मौत सामने आई है. पटना में AIIMS में भर्ती एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत किडनी फेल होने से हो गई. उसका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह मुंगेर से था, दो दिन पहले कोलकाता से आया था और हाल ही में कतर से लौटा था. वहीं, महाराष्ट्र में एक अन्य मरीज की शनिवार रात को मौत हो गई. मुंबई के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, वह व्यक्ति इस महामारी की चपेट में आने से पहले डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी से ग्रस्त था.

भारत सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित देश के 75 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया है. सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. मेट्रो रेल और अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी.

'जनता कर्फ्यू' का दिखा असर

दूसरी ओर रविवार को पीएम मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का असर दिखाई दिया. अधिकांश शहरों में सड़कें सूनसान रहीं. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहा. इसके अलावा लोगों ने शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद व्यक्त करने के लिए पीएम मोदी के आवाह्न पर थाली, ताली, घंटी आदि भी बजाए. इस मुहिम में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. पहले पीएम मोदी ने शनिवार शाम लोगों से अपील की थी की जो जिस शहर में हैं, वहीं रहे. वहां से दूसरी जगह न जाए. बता दें, कोविड-19 के खिलाफ जंग सफल बनाने के लिए गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी. सरकार ने कोरोना वायरस के लिए हेल्प लाइन नंबर +91-11-23978046 जारी किया है.

देश में कोरोना से 7 मौत

देश में कोरोना संक्रमण से अबतक 7 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से पहला कर्नाटक के कलबुर्गी का 76 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी दिल्ली की 69 साल की महिला है. वहीं, तीसरी मौत मुंबई के कस्तुरबा हॉस्पिटल में भर्ती 64 वर्षीय मरीज की हुई. कोविड19 से चौथी मौत की पुष्टि पंजाब में हुई है. मोदी सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रखा है. कोरोना से मौत होने पर केंद्र ने 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने का एलान किया है.