scorecardresearch

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना पॉजिटिव 21,700; 78 जिले में 14 दिन से कोई केस नहीं- सरकार

COVID-19 Pandemic: दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले 2,659,163 हो गए हैं. अब तक 185,461 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अबतक 730,393 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

COVID-19 Pandemic: दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले 2,659,163 हो गए हैं. अब तक 185,461 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अबतक 730,393 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Image: Reuters

Image: Reuters

Image: Reuters Image: Reuters

COVID-19 Coronavirus Pandemic Latest News Updates: देश में कोरोनावायरस कोविड19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,500 के पार चली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना वायरस के 21,700 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना अबतक 686 लोगों की जान ले चुका है. हालांकि, इससे अबतक 4325 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अभी देश में 16,689 सक्रिय मामले हैं. राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र में अभी तक सबसे ज्यादा सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक 5,652 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जबकि, राजधानी दिल्ली में भी संक्रमित लोगों की संख्या 2,248 हो चुकी है.

78 जिले में 14 दिन से कोई केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों में 1049 कुल पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है. एक सकारात्मक खबर ये है कि अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं. कल ही 388 अतिरिक्त मरीज ठीक हुए हैं. जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है. देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है.

Advertisment

दुनिया में कोरोना के 26 लाख से ज्यादा मामले

कोरोना ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है. दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले 2,659,163 हो गए हैं. अब तक 185,461 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अबतक 730,393 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अमेरिका की बात करें तो वहां अभी तक 849,092 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 47,684 लोगों की मौत हो चुकी है.