scorecardresearch

भारतीय इन 16 देशों में बिना वीजा कर सकते हैं ट्रैवल, कई जगहों पर सिर्फ लेनी होगी ऑनलाइन मंजूरी

बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ भारतीय 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ भारतीय 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
भारतीय इन 16 देशों में बिना वीजा कर सकते हैं ट्रैवल, कई जगहों पर सिर्फ लेनी होगी ऑनलाइन मंजूरी

Kuwait is grappling with a surge in virus cases despite its vaccination campaign and tough restrictions, including a prolonged nightly curfew.

कोरोना के चलते दुनिया भर में आवागमन प्रभावित हुआ है. भारत की बात करें तो बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ भारतीय 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं. इन 53 देशों में नेपाल-भूटान समेत 16 देशों में वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में या तो वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है या ई-वीजा की सुविधा. इसके अलावा श्रीलंका समेत 3 देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है. ईटीए वीजा नहीं होता है बल्कि यह यात्रा के पहले अथॉरिटी की मंजूरी होती है.

145 देशों में अफगानिस्तान, चीन, इराक, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देश शामिल हैं जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा इन 145 देशों में फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, स्विटरजरलैंड और वियतनाम समेत कई देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के चलते बैन लगा हुआ है और जा नहीं सकते हैं.

इन 16 देशों में बिना वीजा कर सकते हैं यात्रा

Advertisment
  • बाराबडोस (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • भूटान (14 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • डोमिनिका (180 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • एल साल्वाडोर (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • जांबिया (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • ग्रेनाडा (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • हैती (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • नेपाल
  • फिलीस्तीन टेरीटरीज
  • सेंट कीट्स एंड नेविस (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • सेनेगल (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • सर्बिया (30 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • सेंट विंसेट एंड द ग्रेनाडीन्स (30 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • त्रिनिदाद एंड टोबैगो (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • ट्यूनीशिया (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)
  • वालुआतु (30 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)

इन 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा

  • अर्मेनिया (10 दिनों का ई-वीजा)
  • बोलविया (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 90 दिनों के लिए)
  • केप वेर्डे (वीजा ऑन अराइवल)
  • कोमोरोस (वीजा ऑन अराइवल/45 दिन)
  • जिबौती (ई-वीजा)
  • इथियोपिया (वीजा ऑन अराइवल/ई- वीजा)
  • गाबोन (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 90 दिनों के लिए)
  • गिनीया (ई वीजा/90 दिन)
  • गिनीया बिस्साऊ (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 90 दिनों के लिए)
  • ईरान (ई वीजा/30 दिन)
  • केन्या (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 90 दिनों के लिए)
  • लेसोथो (ई वीजा/14 दिन)
  • मेडागास्कर (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 90 दिनों के लिए)
  • मालवी (ई वीजा/90 दिन)
  • मालदीव्स (वीजा ऑन अराइवल/30 दिन)
  • मॉरिटेनिया (वीजा ऑन अराइवल)
  • म्यांमार (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 28 दिनों के लिए)
  • नाइजीरिया (प्री-वीजा ऑन अराइवल)
  • पलाऊ (वीजा ऑन अराइवल/30 दिन)
  • रसियन फेडरेशन (ई वीजा/15 दिन)
  • रवांडा (वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा/ 30 दिनों के लिए)
  • सेंट लूसिया (वीजा ऑन अराइवल/42 दिन)
  • सामोआ (वीजा ऑन अराइवल/60 दिन)
  • सेशेल्स (टूरिस्ट रजिस्ट्रेशन/90 दिन)
  • सिएरा लियोन (वीजा ऑन अराइवल/30 दिन)
  • सोमालिया (वीजा ऑन अराइवल/30 दिन)
  • दक्षिणी सूडान (ईवीजा)
  • सूरीनाम (ई-टूरिस्ट कार्ड/90 दिन)
  • तंजानिया (वीजा ऑन अराइवल/ई वीजा)
  • टोगो (वीजा ऑन अराइवल/7 दिन)
  • तुवालु (वीजा ऑन अराइवल/30 दिन)
  • यूगांडा (वीजा ऑन अराइवल/ई वीजा)
  • उज्बेकिस्तान (ई वीजा/30 दिन)
  • जिम्बाब्वे (वीजा ऑन अराइवल/90 दिन)

3 देशों में ETA

  • आइवरी कोस्ट (प्री-एनरोलमेंट)
  • जमैका
  • श्रीलंका (ईटीए/30 दिन)

(Source: Passport Index)