scorecardresearch

COVID 19: कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 1 दिन में 96982 नए मामले; 446 लोगों की मौत

Coronavirus New cases Updates: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 96982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus New cases Updates: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 96982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
FE Online
New Update
Coronavirus New cases Updates

Coronavirus New cases Updates: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 96982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus New cases Updates: देश में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार डरा रही है. दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 96982 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 446 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण के अबतक कुल मामले 12,686,049 पहुंच गए हैं. कुल मामलों का 5.89 फीसदी एक्टिव केस हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 7,88,223 हो गई है.

देश में 24 घंटों के अंदर 50143 रिकवरी हुई है. कुल रिकवर्ड केस 1,17,32,279 हो गए हैं. 446 नई मौतों के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,547 पहुंच गई है. डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का फीसदी 92.80 है और 1.31 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. अबतक कुल 8,31,10,926 लोगोे का वैक्सीनेशन हो चुका है. ICMR ने बताया कि 5 अप्रैल तक 25,02,31,269 सैपल्स की टेस्टिंग की गई है.

Advertisment

महाराष्ट्र में 1 दिन में 47,288 नए मामले

महाराष्ट्र की हालत सबसे खराब है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 26,252 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की डेथ हुई है. यहां अबतक कुल मामले बढ़कर 30,57,885 हो गए हैं. अबतक कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 25,49,075 है तो कुल 56,033 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी 4,51,375

सक्रिय मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों संग बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे. इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं. इन राज्यों में में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पर विचार: सूत्र

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में 3999 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आने से राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,34,033 हो गई है. राज्‍य में इस समय एक्टिव केस 22,820 हैं. महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,894 हो गई है.