scorecardresearch

CUET-UG के चौथे चरण की परीक्षा डेट में बदलाव, जानें इस बड़े फैसले की वजह

CUET के चौथे चरण का एग्जाम स्थगित कर डेट को आगे खिसका दिया गया है.

CUET के चौथे चरण का एग्जाम स्थगित कर डेट को आगे खिसका दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CUET-UG phase 4 postponed for 11K candidates to accommodate choice city for exam centre

सीयूईटी-यूजी कई चरणों में हो रही है.

CUET-UG Phase-4: देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में पढ़ाई के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा CUET-UG कई चरणों में हो रही है. इसके चौथे चरण का एग्जाम 17-20 अगस्त को होना था लेकिन इसे अब टाल दिया गया. इस चरण में 3.72 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनकी परीक्षा 17-20 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन इसे अब 30 अगस्त तक टाल दिया गया है. पहले यह परीक्षा कराने वाली राष्ट्रीय एजेंसी NTA सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के सभी चरणों को 28 अगस्त तक समाप्त करने वाली थी. बता दें कि इस बार देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इसी एंट्रेस एग्जाम के आधार पर प्रवेश होगा, हालांकि विश्वविद्यालय अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त एलिजिबिलिटी रख सकते हैं.

Atal Pension Yojana Rule Change: अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से APY में एनरोल नहीं कर पाएंगे आयकर दाता

इसलिए बदला एग्जाम डेट

Advertisment

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए चौथे चरण की परीक्षा की डेट आगे खिसकाई गई है. सीयूईटी के चौथे चरण में इनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए एग्जाम को आगे खिसकाया गया है. कुमार ने जानकारी दी कि एग्जाम सेंटर्स की कैपेसिटी को बढ़ाया गया है और इसके अलावा एग्जाम सेंटर्स भी बढ़ाए गए हैं ताकि इनकी गुणवत्ता बेहतर की जा सके.

Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' कैंपेन के लिए खास साइट, अपलोड कर सकते हैं अपनी फोटो, अमित शाह डाल चुके हैं अपनी सेल्फी

टेक्निकल मैनपॉवर में भी बढ़ोतरी का फैसला

यूजीसी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि एग्जाम को स्मूथ तरीके से आयोजित करने के लिए अतिरिक्त टेक्निकल मैनपॉवर की तैनाती की जाएगी. इसके लिए एसोसिएट प्रोफेसर के लेवल की फैसिलिटी को सभी एग्जाम सेंटर पर टेक्निकल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया जाएगा. सीयूईटी-यूजी के दूसरे चरण की परीक्षा में कई दिक्कतें आई जिसके चलते कई केंद्रों पर एग्जाम कैंसल करना पड़ा. कुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि एग्जाम को गड़बड़ी की रिपोर्ट और संकेतों के चलते कई केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी.
(Input: PTI)