/financial-express-hindi/media/post_banners/DKcJNHSiUNqxRcI9sZy5.jpg)
सीयूईटी-यूजी कई चरणों में हो रही है.
CUET-UG Phase-4: देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में पढ़ाई के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा CUET-UG कई चरणों में हो रही है. इसके चौथे चरण का एग्जाम 17-20 अगस्त को होना था लेकिन इसे अब टाल दिया गया. इस चरण में 3.72 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनकी परीक्षा 17-20 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन इसे अब 30 अगस्त तक टाल दिया गया है. पहले यह परीक्षा कराने वाली राष्ट्रीय एजेंसी NTA सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के सभी चरणों को 28 अगस्त तक समाप्त करने वाली थी. बता दें कि इस बार देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इसी एंट्रेस एग्जाम के आधार पर प्रवेश होगा, हालांकि विश्वविद्यालय अपनी तरफ से भी कुछ अतिरिक्त एलिजिबिलिटी रख सकते हैं.
इसलिए बदला एग्जाम डेट
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए चौथे चरण की परीक्षा की डेट आगे खिसकाई गई है. सीयूईटी के चौथे चरण में इनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे जिनमें से 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को उनके पसंद के शहर में एग्जाम सेंटर देने के लिए एग्जाम को आगे खिसकाया गया है. कुमार ने जानकारी दी कि एग्जाम सेंटर्स की कैपेसिटी को बढ़ाया गया है और इसके अलावा एग्जाम सेंटर्स भी बढ़ाए गए हैं ताकि इनकी गुणवत्ता बेहतर की जा सके.
टेक्निकल मैनपॉवर में भी बढ़ोतरी का फैसला
यूजीसी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि एग्जाम को स्मूथ तरीके से आयोजित करने के लिए अतिरिक्त टेक्निकल मैनपॉवर की तैनाती की जाएगी. इसके लिए एसोसिएट प्रोफेसर के लेवल की फैसिलिटी को सभी एग्जाम सेंटर पर टेक्निकल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया जाएगा. सीयूईटी-यूजी के दूसरे चरण की परीक्षा में कई दिक्कतें आई जिसके चलते कई केंद्रों पर एग्जाम कैंसल करना पड़ा. कुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि एग्जाम को गड़बड़ी की रिपोर्ट और संकेतों के चलते कई केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी.
(Input: PTI)