/financial-express-hindi/media/post_banners/UaTRUwkPTuY84JHBG78x.jpg)
सीयूईटी-यूजी के चौथे चरण में करीब 3.6 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
CUET-UG 2022 4th Phase: देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी-यूजी 2022 के चौथे चरण की आज बुधवार 17 अगस्त से शुरुआत हो गई है. इस चरण में करीब 3.6 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. इसके अलावा 17 से 20 अगस्त तक होने वाली चौथे चरण की परीक्षा में 11 हजार कैंडिडेंट को और शामिल होना था लेकिन उनकी परीक्षा 30 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. इनकी परीक्षा उनके पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए स्थगित की गई है.
11 हजार कैंडिडेट्स के एग्जाम इसलिए खिसके आगे
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक 11 हजार से अधिक कैंडिडेट्स की परीक्षा उनके च्वाइस के शहरों में परीक्षा केंद्र देने के लिए स्थगित की गई है. उन्होंने कहा कि एनटीए ने केंद्रों की क्षमता बढ़ायी है और कुछ और परीक्षा केंद्र भी जोड़े गए हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
छह चरणों में होगी परीक्षा
शुरुआती योजना के मुताबिक सीयूईटी-यूजी के सभी चरणों की परीक्षा 20 अगस्त तक समाप्त होनी थी. हालांकि परीक्षा का आयोजन कराने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बाद में घोषणा की कि परीक्षा के सभी चरण 28 अगस्त तक पूरे हो जायेंगे लेकिन इसके बाद अब फिर इसे आगे बढ़ाया गया है. अब इस परीक्षा को छह चरणों में विभाजित किया गया है. सीयूईटी-यूजी परीक्षा के दूसरे और तीसरे चरण में परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. तकनीकी गड़बड़ी के अलावा केरल और ईटानगर में बारिश और लैंडस्लाइड्स के चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.
(इनपुट: पीटीआई)