scorecardresearch

Covid-19 Vaccine: केंद्र सरकार ने वैक्सीन की 44 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दिया, दिसंबर तक पूरी होगी सप्लाई

Covid-19 Vaccine: निजी अस्पतालों में वैक्सीन के अधिकतम दाम भी तय किए गए. कोविशील्ड के लिए 780, स्पुतनिक के लिए 1145 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये से ज्यादा लेने पर रोक लगाई गई है.

Covid-19 Vaccine: निजी अस्पतालों में वैक्सीन के अधिकतम दाम भी तय किए गए. कोविशील्ड के लिए 780, स्पुतनिक के लिए 1145 और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये से ज्यादा लेने पर रोक लगाई गई है.

author-image
PTI
New Update
Government places orders for 44 crore doses of Covishield & Covaxin after PM announces new vaccine policy

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए लिए जाने वाले शुल्क की अधिकतम सीमा तय कर दिया है.

Covid-19 Vaccine: केंद्र सरकार ने 8 जून को Covishield और Covaxin की 44 करोड़ डोज के ऑर्डर दिए जाने की जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये 44 करोड़ डोज अब से लेकर दिसंबर 2021 तक उपलब्ध होंगी. केंद्र सरकार ने इन डोजेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद ऑर्डर किया है जिसमें उन्होंने 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कहा था कि अब ये टीके केंद्र राज्यों को देगी. इससे पहले 18-44 वर्ष के लोगों को सरकारी केंद्रों पर लगने वाले मुफ्त टीके के इंतजाम का काम राज्यों को सौंप दिया गया था. केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक वह 75 फीसदी वैक्सीन खरीदकर राज्यों को मुफ्त में देगी और बाकी 25 फीसदी निजी अस्पताल सीधे खरीद सकेंगे जिसे लगवाने के लिए लोगों को पैसे चुकाने होंगे.

Covid-19 Vaccine: अब 18 से 44 साल वालों के लिए भी केंद्र सरकार देगी मुफ्त वैक्सीन, पीएम मोदी का बड़ा एलान 21 जून से लागू

कोवीशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज

Advertisment

राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की गाइडलाइन्स में बदलाव के ऐलान के मुताबिक इस पर तुरंत अमल किया गया और केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को कोवीशील्ड वैक्सीन की 25 करोड़ डोज और भारत बॉयोटेक को कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज के लिए ऑर्डर कर दिया है. ऑफिशियल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही वैक्सीन कंपनियों को 30 फीसदी एडवांस जारी कर दिया गया है.

प्राइवेट हॉस्टिपल्स में वैक्सीन की अधिकतम कीमत तय

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए लिए जाने वाले शुल्क की अधिकतम सीमा तय कर दिया है. इस समय देश में तीन वैक्सीन उपलब्ध है- कोवीशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक 5. इन तीनों ही वैक्सीन के लिए अधिकतम कीमत तय हुई है. अब निजी अस्पताल कोवीशील्ड की एक डोज के लिए अधिकतम 780 रुपये, कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये और स्पुतनिक 5 के लिए 1145 रुपये ले सकेंगे. राज्यों व यूनियन टेरीटरीज को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे अधिक चार्ज लेने पर निजी वैक्सीनेशन केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है.