scorecardresearch

Power Crisis : देश में बिजली सप्लाई रिकॉर्ड लेवल पर, लेकिन भारी मांग के चलते 204 गीगावॉट भी काफी नहीं, अगले 5 दिन गर्मी और बढ़ाएगी संकट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में देश के बड़े इलाके में गर्मी और तेज होने वाली है, जिससे बिजली की मांग में और इजाफा होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में देश के बड़े इलाके में गर्मी और तेज होने वाली है, जिससे बिजली की मांग में और इजाफा होगा.

author-image
FE Online
New Update
Power Crisis : देश में बिजली सप्लाई रिकॉर्ड लेवल पर, लेकिन भारी मांग के चलते 204 गीगावॉट भी काफी नहीं, अगले 5 दिन गर्मी और बढ़ाएगी संकट

जम्मू कश्मीर से आंध्र प्रदेश तक, देश के अलग-अलग इलाकों में 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

Power Crisis Across India Due To Rise In Demand and Coal Shortage : देश में बिजली की कुल आपूर्ति गुरुवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 205.65 गीगावॉट पर जा पहुंची. देश में पड़ रही तेज़ गर्मी के कारण बिजली की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते बढ़ी हुई सप्लाई भी जरूरत को पूरा करने में नाकाम है. बुधवार को देश भर में 200.65 गीगावॉट बिजली सप्लाई की गई थी, लेकिन वह भी बिजली की जरूरत के मुकाबले 10.29 गीगावॉट कम ही रही.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर से आंध्र प्रदेश तक, देश के अलग-अलग इलाकों में 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. देश में बिजली की कुल कमी 623 मिलियन यानी 62.3 करोड़ यूनिट पर जा पहुंची है. डिमांड में तेजी के साथ ही साथ कोयले की पर्याप्त आपूर्ति न होने पाने के कारण बिजली उत्पादन में आ रही दिक्कत भी बिजली की इस कमी के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार है.

पीक पावर डिमांड में 12 फीसदी का उछाल

Advertisment

समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक 28 अप्रैल 2022 की दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में पूरी की जा रही पीक पावर डिमांड में 12.1 फीसदी का उछाल आया है. पिछले साल की इसी अवधि में यह डिमांड 182.559 गीगावॉट थी, जो अब बढ़कर 204.653 गीगावॉट हो चुकी है.

पिछले साल यानी 2021 में देश की एक दिन में पूरी की गई सर्वाधिक पावर डिमांड 200.53 गीगावॉट थी, जो 7 जुलाई को दर्ज की गई थी. इस साल यह रिकॉर्ड मंगलवार 26 अप्रैल को ही टूट गया, जब दिन भर में 201.06 गीगावॉट बिजली की सप्लाई की गई. इतनी सप्लाई के बावजूद मंगलवार को करीब 8.22 गीगावॉट बिजली की कमी बनी रही. ताजा आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि यह रिकॉर्ड लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है.

अगले 5 दिनों तक और बढ़ेगी गर्मी, 2 डिग्री चढ़ेगा पारा

चिंता की बात तो यह है कि आने वाले दिनों में बिजली की डिमांड अभी और बढ़ने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान देश के बड़े इलाकों में हीटवेव यानी तेज गर्मी और लू के थपेड़े और तेज होने वाले हैं. मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक देश के नॉर्थ-वेस्ट यानी पश्चिमोत्तर इलाकों में औसत तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ने वाला है.

मई-जून में 215-220 गीगावॉट तक जाएगी बिजली की मांग

गुरुवार को जारी मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक देश के पूर्वी इलाकों में भी अगले तीन दिनों तक हीटवेव यानी तेज गर्मी और लू का कहर रहने वाला है. इतना ही नहीं, सरकारी अनुमानों के मुताबिक मई-जून के दौरान देश में बिजली की पीक डिमांड 215 से 220 गीगावॉट के आंकड़े तक जा पहुंचेगी.

बिजली की डिमांड इतनी बढ़ने पर उन राज्यों का क्या हाल होगा, जो इस वक्त भी बिजली की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल झारखंड में बिजली की सप्लाई जरूरत से 17.28 फीसदी कम है, जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में यह कमी 11.62 फीसदी की है. राजस्थान के लोगों को जरूरत से 9.60 फीसदी कम बिजली मिल रही है, तो हरियाणा में बिजली सप्लाई डिमांड के मुकाबले 7.67 फीसदी और उत्तराखंड में 7.59 फीसदी कम है. देश के कई और राज्यों का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक बिजली की इस किल्लत के लिए तेज गर्मी के अलावा कोयले की कमी और कोयला कंपनियों को समय पर भुगतान न मिलने जैसे कारण भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं. इन हालात में आने वाले दिनों में बिजली की डिमांड बढ़ने पर बिजली संकट और गहराने से इनकार नहीं किया जा सकता.

Coal Weather Heatwave Power Output Power Discoms