/financial-express-hindi/media/post_banners/mV62w7BsAExuvEDMT21x.jpg)
Image: PTI
Image: PTIरेलवे के यात्रियों के लिए 2022 से रेल का सफर और मनोरंजक होने जा रहा है. उन्हें यात्रा के दौरान फिल्में, शो, शैक्षिक कार्यक्रम, वीडियो देखने की सुविधा निशुल्क और सशुल्क निर्बाध रूप से देखने की सेवा प्रदान की जाएगी. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट की सहायक मेसर्स मार्गो नेटवर्क को ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल मनोरंजक सेवा प्रदाता (DESP) के तौर पर चुना है.
प्रीमियम/एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों समेत उपनगरीय ट्रेनों में भी मिलेगी
रेलटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले दो वर्षों में सीओडी भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम/एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के साथ ही उपनगरीय ट्रेनों में उपलब्ध होगा. इसमें फिल्में, शो, शैक्षणिक कार्यक्रम जैसी सामग्री को निशुल्क और सशुल्क दोनों ही रूपों में 10 वर्ष की अनुबंध अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें क्रियान्वयन के पहले दो साल शामिल हैं.’’
इस प्रॉजेक्ट के तहत रेलटेल रेलगाड़ियों में पहले से स्थापित मीडिया सर्वरों के माध्यम से चलती ट्रेनों में विभिन्न प्री लोडेड बहुभाषी सामग्री (सिनेमा, संगीत वीडियो, सामान्य मनोरंजन, जीवन शैली) आदि उपलब्ध कराएगा.
नेटवर्क की दिक्कत नहीं आएगी आड़े
सीओडी ई-कॉमर्स या एम-कॉमर्स एवं यात्रा बुकिंग (बस, कैब, ट्रैन) इत्यादि की सुविधा भी देगा. इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अन्य इनोवेटिव समाधान भी इस पर उपलब्ध होंगे. सीओडी के साथ यात्री चलती ट्रेनों में अस्थिर मोबाइल नेटवर्क के बावजूद अपनी यात्रा के दौरान निर्बाध मुफ्त सदस्यता आधारित मनोरंजन सेवा का आनंद ले सकेंगे. यात्री निजी उपकरणों पर उच्च गुणवत्ता वाली बफर मुक्त स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us