/financial-express-hindi/media/post_banners/riMqaLNKgeI24qUSaCRT.jpg)
आम लोगों के लिए मुगल गार्डेन को 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक के लिए खोला गया है. (Image- PTI)
राष्ट्रपति भवन में स्थित Mughal Garden को आम लोगों के लिए आज 13 फरवरी से खोल दिया गया है. इस गार्डेन को आम लोगों के लिए हर साल उद्यानोत्सव के दौरान फरवरी और मार्च में खोला जाता है. इस बगीचे में कई प्रकार के फूल और पौधे हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मुगल गार्डेन का दीदार किया जा सकेगा. आम लोगों के लिए इस गार्डेन को 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक के लिए खोला गया है. यह सोमवार को छोड़कर हफ्ते के शेष छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, हालांकि अंतिम प्रवेश 4 बजे तक ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें- रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं सभी रूट्स की ट्रेनें
Mughal Garden में प्रवेश के लिए जरूरी निर्देश
- बुकिंग के लिए निर्धारित हर स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को ही मुगल गार्डेन में प्रवेश की इजाजत मिलेगी.
- इस दौरान सभी विजिटर्स को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना इत्यादि.
- प्रवेश से पहले एंट्री प्वाइंट पर उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
- सभी विजिटर्स की एंट्री और एग्जिट गेट नंबर 35 से होगी.
- विजिटर्स को एक सिंगल बुकिंग में 5 लोगों के लिए ही टिकट मिलेगा.
- उद्यानोत्सव के दौरान मुगल गार्डेन में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
- जो विजिटर्स मोबाइल के जरिए विजिटर पास ले जाएंगे, उन्हें पास दिखाने के तुरंत बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा.
- ऑनलाइन बुकिंग के वक्त विजिटर्स को एक अंडरटेकिंग देना होगा कि वे किसी कंटेनमेंट जोन के निवासी नहीं हैं, कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, पिछले 3 हफ्ते में क्वारंटीन नहीं रहे हैं और पिछले तीन हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव नहीं आए हैं.
- गार्डेन में पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता या खाने का सामाना ले जाने की मंजूरी नहीं होगी.
इस तरह करें ऑनलाइन बुकिंग
- राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर या सीधे इस लिंक https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाएं.
- Mughal Garden Visit (During Udyanotsav) के साथ दिए लिंक Book Now पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Click here for online booking पर क्लिक करें.
- जिस दिन जाना है और जिस समय पर जाना है, उसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद खुद को लेकर जितने लोगों को मुगल गार्डेन विजिट करना है, उनकी संख्या दें. (10 वर्ष से कम बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के शख्स को प्रवेश नहीं मिलेगा.) Next पर क्लिक कर दिए गए निर्देशों का पालन करें.