scorecardresearch

दुनिया की टॉप 200 में भारत के सिर्फ तीन संस्थान, Top-1000 में JNU पहली बार शामिल तो BHU-AMU हुए बाहर

World Top Universities: टॉप 20 में एशिया की सिर्फ चार यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.

World Top Universities: टॉप 20 में एशिया की सिर्फ चार यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.

author-image
FE Online
New Update
Three in top 200 India tally unchanged in international university ranks jnu in top 1000 first time but bhu amu out

आईआईएससी दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी बनी हुई है और इसे 100 में 100 का स्कोर दिया गया है.

World Top Universities: कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में क्लासेज प्रभावित हुई हैं और अधिकतर शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन चल रही हैं. इन सबके बीच लगातार पांचवे साल दुनिया की शीर्ष 200 यूनिवर्सिटीज में भारत की स्थिति में बदलाव नहीं दिखा है. भारत से IIT-Bombay, IIT-Delhi और बेंगलूरु के Indian Institute of Science (IISc) के अलावा किसी भी भारतीय संस्थान टॉप-200 में शामिल नहीं किया गया है. Quacquarelli Symonds (QS) World University Rankings (WUR) के मुताबिक यह स्थिति 2017 से लगातार बनी हुई है.

क्यूएस रैंकिंग में टॉप-200 के बाद अगर टॉप-1000 की बात करें तो भी भारत की स्थिति में खास बदलाव नहीं दिखा है. इस बार की रैंकिंग में टॉप-1000 में भारत से 21 संस्थानों को शामिल किया गया है जोकि 2020 में 23, 2019 में 24और 2018 में 20 थे. क्यूएस द्वारा जारी बयान के मुताबिक भारतीय यूनिवर्सिटीज ने अकादमिक प्रतिष्ठा और शोध प्रभाव को लेकर अपने में सुधार किया है लेकिन टीचिंग कैपिसिटी के मामले में अभी भी स्थिति बेहतर नहीं हो पाई है. देश का कोई भी संस्थान फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो में टॉप 250 में नहीं शामिल है.

Advertisment

Covid-19 Vaccination सर्टिफिकेट में गलत जानकारियों में खुद कर सकेंगे सुधार, स्टेपवाइज समझिए पूरी प्रॉसेस

टॉप-1000 में शामिल 22 संस्थानों में चार की रैंकिंग गिरी

  • दुनिया भर के शीर्ष 1000 में शामिल 22 भारतीय संस्थानों में चार की रैंकिंग पिछले 12 महीनों में गिरी है.
  • आईआईटी बाम्बे, आईआईएससी, आईआईटी रूड़की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट आई है.
  • सात संस्थानों आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बेहतर हुई है.
  • पिछले वर्ष 14 संस्थानों की रैंकिंग गिरी थी और सिर्फ चार की रैंकिंग बेहतर हुई थी.
  • जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू), पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, आईआईटी भुबनेश्वर और शिक्षा 'ओ' अनुसंधान पहली बार इस सूची में जगह बना पाए हैं.
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) व अमृता विश्व विद्यापीठम अब टॉप-1000 में नहीं रह गए और अब वे टॉप 1001-1200 के बीच पहुंच गए हैं.
  • आईआईटी बॉम्बे लगातार भारत की सबसे बेहतर उच्च शिक्षा संस्थान बना और इस रैंकिंग में इसे 177वें स्थान पर रखा गया है. हालांकि यह पिछले साल की तुलना में 5 स्थान नीचे खिसका है.
  • आईआईटी दिल्ली 193 से 185वें स्थान पर और आईआईएससी 186वें स्थान पर है.
  • आईआईएससी दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी बनी हुई है और इसे 100 में 100 का स्कोर दिया गया है.

MIT दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी, Top 20 में एशिया से सिर्फ चार

वैश्विक स्तर पर लगातार 10वें वर्ष एमआईटी सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी बनी हुई है और 2006 के बाद से पहली बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर काबिज हुई है. तीसरे पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से हैं. टॉप 20 में एशिया से सिर्फ सिंगापुर का नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर व नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और चीन का शिंघुआ यूनिवर्सिटी व पेकिंग यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है.